12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

राजधनवार : तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को धनवार प्रखंड में जिला परिषद, मुखिया, पंसस तथा वार्ड सदस्य के 422 पदों के लिए मैदान में डटे करीब 13 सौ प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी. किसी ने रैली निकाली तो किसी ने पदयात्रा कर जनसंपर्क किया, वहीं किसी ने चौक-चौराहों […]

राजधनवार : तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को धनवार प्रखंड में जिला परिषद, मुखिया, पंसस तथा वार्ड सदस्य के 422 पदों के लिए मैदान में डटे करीब 13 सौ प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी. किसी ने रैली निकाली तो किसी ने पदयात्रा कर जनसंपर्क किया, वहीं किसी ने चौक-चौराहों पर नुक्कड़ सभा कर वादों की झड़ी लगा दी. मतदाताओं को अपने विश्वास में लेने की हर संभव कोशिश की. गुरुवार को तीन बजे भोंपू का शोर थम गया और प्रत्याशियों ने डोर-टू-डोर जनसंपर्क शुरू कर दिया.
कुलसुम खातून, रेखा अग्रवाल, नीनू संथालिया, सविता देवी, मंजु देवी, संगीता देवी, ममता गुप्ता, जयंती चौधरी, दुर्गावती देवी, समफुल देवी, सैरा खातून, मुन्नी देवी, गणेश चंद्र पांडेय, अनिल राय, रंजीत कुमार, तयुम अंसारी, उदय कुमार सिंह, मकसूद आलम आदि जिप के सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में जमकर प्रचार-प्रसार किया.
द. धनवार पंचायत में मुखिया प्रत्याशी रोबिन कुमार, दीपशंकर प्रसाद, प्रवीण कुमार, अनिल कुमार साव, श्याम सुंदर प्रसाद साहा आदि ने जहां समर्थकों के साथ रैली निकालकर मतदाताओं को गोलबंद करने का प्रयास किया. वहीं संजय कुमार, मुकेश प्रसाद साहा, अशोक कुमार सिन्हा, राजकुमार साव, बसंत लाल साव आदि ने नुक्कड़ सभा व जनसंपर्क अभियान के जरिये वोट अपील की. उ. धनवार में भी रीतेश बर्णवाल, विजय अग्रवाल, अयोध्या प्रसाद यादव, सुबोध साव आदि मुखिया प्रत्याशियों ने भी जनसंपर्क किया.
इनके अलावा मुखिया प्रत्याशी गौरव नारयण देव, राजू रविदास, जयंती देवी, रामेश्वर पासवान, सबदर अली, सुभाष यादव, अजबुल अंसारी, आलम आरा, जहां आरा, अजमेरी खातून, सुजीत कुमार साव, सुनीता देवी, गुड्डी देवी, सुनयना देवी, निर्मला देवी, बैजयंती देवी, मंजूर आलम, असगर इमाम, भीखारी यादव, शंकर पासवान, महेंद्र यादव, शिव कुमार राय, अनीता देवी आदि ने मतदाताओं को रिझाने का भरसक प्रयास किया.पंसस पद प्रत्याशी सुनीता गुप्ता, पिंकी देवी, राजेश्वरी देवी, पूनम देवी, सुनीता देवी गणेश, नरेंद्र कुमार सिंह, सीमा देवी, मुमताज अंसारी, आनंद सरैया, कैलाश राम आदि ने भी गुरुवार को समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें