गिरिडीह : भेलवाघाटी थाना पुलिस ने ढिबरा व्यवसायी दासो साव हत्याकांड मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्ति जमुई जिले के चरकापत्थर थाना अंतर्गत रजौन गांव निवासी टुकन साव है.
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार व्यक्ति घटना के समय नक्सली संगठन में भी रह चुका है. बताया जाता है कि बुधवार को झारखंड-बिहार पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान के दौरान ही टुकन को गिरफ्तार किया गया.
गौरतलब है कि वर्ष 2008 में देवरी-भेलवाघाटी थाना अंतर्गत तेतरियाटांड़ में ढिबरा व्यवसायी दासो साव की निर्मम हत्या कर दी गयी थी. उस वक्त कहा गया था कि इस हत्याकांड को नक्सलियों ने लेवी के लिए अंजाम दिया है. इस मामले में इससे पहले भी एक व्यक्ति की गिरफ्तारी चरकापत्थर इलाके से हो चुकी है. भेलवाघाटी थाना प्रभारी किशुन मुमरू ने बताया कि गिरफ्तार किये गये टुकन साव को जेल भेज दिया गया है.