गिरिडीह : शहरी इलाके में वन वे ट्रैफिक लागू होने के बावजूद कई इलाकों में जाम की समस्या बनी हुई है. यह स्थिति जजर्र सड़क के कारण उत्पन्न हुई है. बताते चले कि जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने अक्तूबर माह से शहर में वन वे ट्रैफिक सिस्टम लागू किया है.
यह ट्रैफिक नियम तो सुचारु रूप से जारी है, लेकिन शहरी इलाके के अंतर्गत कई मुख्य सड़कों की हालत काफी जजर्र है. इन सड़कों पर वाहनों का आवागमन दुर्लभ हो गया है. शहरी क्षेत्र के अलकापुरी से बक्शीडीह बायपास, भंडारीडीह, चैताडीह, न्यू बरगंडा, बरवाडीह, मोहनपुर इत्यादि प्रमुख सड़कों के बीचों बीच बड़े-बड़े गड्ढे उभर आये हैं. इन सड़कों पर लोगों के लिए चलना दूभर हो गया है.