बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के देवराडीह गांव में फसल चराने को लेकर दो पक्षों में मंगलवार को मारपीट हो गयी. इस दौरान दोनों पक्षों के दस लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज बगोदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
बताया जाता है कि फसल चराने को लेकर जगदीश सिंह व वीरेंद्र सिंह आपस में भिड़ गये. दोनों को आपस में भिड़ते देख परिजन भी जुट गये और एक -दूसरे को मारने पर उतारू हो गये.
मारपीट में दोनों पक्षों के वीरेंद्र सिंह, पिंटू सिंह, उमाशंकर सिंह, निर्मला देवी, रवींद्र सिंह, विद्यानंद सिंह, निरंजन सिंह आदि घायल हो गये. दोनों पक्षों की तरफ से बगोदर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिंटू सिंह, अयोध्या सिंह, निरंजन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.