22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो चचेरे भाइयों की मौत

हादसा. कुजू के पास हाइवा ने बाइक सवारों को मारी टक्कर हजारीबाग रोड : सरिया थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव निवासी दो चचेरे भाइयों की मौत कुजू ( रामगढ़) के पास सड़क हादसे में हो गयी. घटना गुरुवार दोपहर की है. शुक्रवार को दोनों के शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों के चीत्कार […]

हादसा. कुजू के पास हाइवा ने बाइक सवारों को मारी टक्कर
हजारीबाग रोड : सरिया थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव निवासी दो चचेरे भाइयों की मौत कुजू ( रामगढ़) के पास सड़क हादसे में हो गयी. घटना गुरुवार दोपहर की है. शुक्रवार को दोनों के शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों के चीत्कार से सभी की आंखें नम हो गयीं.
बरवाडीह निवासी सद्दाम अंसारी(25) गुरुवार की अहले सुबह ही मुंबई से लौटा था. सुबह 10 बजे के करीब वह बीमार भाभी को देखने के लिए बाइक से रांची के लिए निकला. साथ में उसका चचेरा भाई अफरोज अंसारी(22) भी गया. दोपहर करीब 1.30 बजे कुजू घाटी के पास एक हाइवा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. सद्दाम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अफरोज गंभीर रूप से घायल हो गया.
आसपास के लोगों के सहयोग से उसे रिम्स(रांची)ले जाया गया. उसके पास मिले मोबाइल से स्थानीय लोगों ने ही दोनों के परिजनों को सूचना दी. खबर मिलते ही परिजन भी रिम्स पहुंच गये, जहां शुक्रवार को अफरोज ने भी दम तोड़ दिया. इधर, दोनों की मौत की खबर सुनकर पूरे बरवाडीह गांव में मातम छा गया़ निवर्तमान जिप सदस्य रजनी कौर पीड़तों के घर पहुंचीं और सांत्वना दी. वहीं झामुमो नेता त्रिभुवन मंडल ने मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत दो लाख रुपये की सहायता पीड़ित परिजनों को देने की मांग की. घटना पर माले नेता भोला मंडल ने भी शोक जताया है.
सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल : गांडेय. गिरिडीह-गांडेय मुख्य मार्ग पर महेशमुंडा के पास शुक्रवार की सुबह एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो बाइकें दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में तीन युवक घायल हो गये.
बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह को महेशमुंडा के पास एक ट्रैक्टर ने दो बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया. इससे बाइकों पर सवार तीन युवक घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से टैक्टर चालक ने सभी घायलों को स्थानीय नारायण नर्सिंग होम में भरती कराया. मामले को आपस में ही सुलझा लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें