गिरिडीह/बेंगाबाद/देवरी/डुमरी : जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में दीपावली बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. दीपों व रंग-बिरंगे बल्बों की रोशनी से कोना-कोना जगमग हो उठा.
भगवान गणेश व मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना के बाद लोगों ने खूब पटाखे छोड़े. क्या बड़े क्या छोटे सभी में त्योहार को लेकर काफी उत्साह देखा गया. इधर, दिवाली को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान गणेश व मां लक्ष्मी की पूजा की भी धूम रही. घरों, दुकानों व प्रतिष्ठानों में गणेश-लक्ष्मी की पूजा कर लोगों ने सुख-समृद्धि की कामना की.
पूजा को लेकर माहौल भक्तिमय हो उठा. पूजा-अर्चना व पटाखा फोड़ने के बाद कुछ लोग जुआ खेलते भी नजर आये. इधर, बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दीवाली को लोगों में उत्साह देखा गया. पूजा-अर्चना के बाद लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. साथ ही लोगों ने अपने घरों-प्रतिष्ठानों पर दीप जलाकर खुशियां मनायी. प्रखंड क्षेत्र के चपुआडीह में भी हर्षोल्लास के साथ दिवाली मनायी गयी. इधर, बुधवार को देवरी प्रखंड क्षेत्र में भी दिवाली की धूम रही. लोगों ने पूजा-अर्चना के बाद एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दिवाली की बधाई भी दी.
दीप जलाकर व पटाखों फोड़ कर मनायी खुशी : डुमरी प्रखंड क्षेत्र में भी दिवाली धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान लोगों ने अपने प्रतिष्ठानों व घरों में लक्ष्मी-गणेश की पूजा भी की. दिवाली को लेकर जहां दिनभर लोग घरों को सजाने में व्यस्त रहे, वहीं शाम को पूजा-अर्चना के बाद विभिन्न मंदिरों में दीपक जलाने के लिए भी महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
इसके बाद आतिशबाजी का दौर शुरू हुआ, जो देर रात तक जारी रहा. इधर, पारसनाथ स्टेशन कॉलोनी में मां काली की पूजा भक्तिभाव से की गयी. गुरुवार की शाम को शोभायात्रा निकाल कर मां काली की प्रतिमा विसर्जित की गयी.
दीपावली को लेकर रही चहल-चहल : बगोदर : बगोदर, बिरनी व सरिया समेत आस-पास के इलाकों में पूरे उत्साह के साथ दीपावली मनायी गयी. दीपावली को लेकर बुधवार की सुबह से ही बाजारों में चहल-पहल रही.
शाम को लोगों ने घरों व प्रतिष्ठानों में भगवान गणेश व मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. साथ ही मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी. इसके बाद पटाखे फोड़ने का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर रात तक चला. आतिशबाजी को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया.