30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौकीदार हत्याकांड का आरोपित गिरफ्तार

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना में पदस्थापित चौकीदार गणेश तुरी हत्याकांड के आरोपित किशोर बास्के (पुरनागढ़िया) को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है. पुलिस को काफी दिनों से किशोर की तलाश थी. इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने बताया कि किशोर की गिरफ्तारी बंदरकुप्पी से बुधवार की शाम […]

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना में पदस्थापित चौकीदार गणेश तुरी हत्याकांड के आरोपित किशोर बास्के (पुरनागढ़िया) को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है. पुलिस को काफी दिनों से किशोर की तलाश थी. इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने बताया कि किशोर की गिरफ्तारी बंदरकुप्पी से बुधवार की शाम को की गयी. गुरूवार को उसे जेल भी भेज दिया गया.
चौकीदार गणेश तुरी हत्याकांड में किशोर बास्के को भी आरोपी बनाया गया था. कांड संख्या 181/08 के तहत किशोर बास्के पर मामला दर्ज किया गया था. बता दें कि चौकीदार गणेश तुरी की निर्मम हत्या की गयी थी. वह काफी दिनों से गायब भी था. बाद में उसकी लाश बराकर नदी के पास मिली थी. इस मामले में पूर्व में भी कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
बगोदर : चार वारंटी गिरफ्तार
बगोदर. बगोदर पुलिस ने बुधवार की रात चार वारंटियों को गिरफ्तार किया़ सभी को गुरुवार को जेल भेज दिया गया. बगोदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि संजय पांडेय, दुलार पांडेय, रवि पांडेय तथा इशाक अंसारी (चारों ग्राम अलगडीहा) को जेल भेजा गया है़ चारों अलग-अलग मामले के स्थायी वारंटी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें