आयोग के दिशा-निर्देश का पालन करें प्रत्याशी : प्रेक्षकगांडेय, गिरिडीह व बेंगाबाद के जिप प्रत्याशियों को दिया गया प्रशिक्षणगिरिडीह. एसडीओ कार्यालय के प्रांगण में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित कर गांडेय, गिरिडीह व बेंगाबाद प्रखंड के जिला परिषद के प्रत्याशियों को आयोग के दिशा- निर्देश की विस्तार से जानकारी दी गयी. सामान्य प्रेक्षक भवानी प्रसाद लाल दास ने प्रत्याशियों को आचार संहिता का पाठ पढ़ाया. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान सभा व बैठक के लिए निर्वाची पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त करना जरूरी है. इसके अलावा समय-समय पर प्रत्याशियों को व्यय विवरणी की भी जांच करानी है. चुनाव समाप्त होने के 30 दिन बाद अंतिम रूप से व्यय विवरणी जमा करनी जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार के दौरान अगर किसी प्रकार की समस्या आती है तो निर्वाची पदाधिकारी के साथ-साथ थाना प्रभारी, डीसी व प्रेक्षक को समस्या से अवगत करायें. आचार संहिता का हर हाल में पालन जरूरीपूरी निष्पक्षता के साथ प्रत्याशी चुनाव लड़ें और सर्कुलर के अनुसार क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करें. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पंपलेट, बैनर व परचा वितरित करने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया है. रात दस बजे के बाद कोई भी प्रत्याशी क्षेत्र में प्रचार-प्रसार नहीं करेंगे. बगैर अनुमति के किसी भी व्यक्ति के भवन, अहाता व दीवार का प्रयोग नहीं करना है. प्रत्याशी आचार संहिता का हर हाल में पालन करे. अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई हो सकती है.मौके पर ये थे मौजूद मौके पर खोरीमहुआ के व्यय प्रेक्षक जयप्रकाश राम, गिरिडीह अनुमंडल के व्यय प्रेक्षक ए तिग्गा, खोरीमहुआ अनुमंडल के सामान्य प्रेक्षक हरि कुमार केसरी, अपर समाहर्ता, रवींद्र कुमार सिंह, एसडीओ नमिता कुमारी, प्रधान लिपिक नरेश चंद्र राम आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
???? ?? ????-??????? ?? ???? ???? ????????? : ????????
आयोग के दिशा-निर्देश का पालन करें प्रत्याशी : प्रेक्षकगांडेय, गिरिडीह व बेंगाबाद के जिप प्रत्याशियों को दिया गया प्रशिक्षणगिरिडीह. एसडीओ कार्यालय के प्रांगण में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित कर गांडेय, गिरिडीह व बेंगाबाद प्रखंड के जिला परिषद के प्रत्याशियों को आयोग के दिशा- निर्देश की विस्तार से जानकारी दी गयी. सामान्य प्रेक्षक भवानी प्रसाद लाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement