13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गावां : मुखिया पद के लिए 25 व वार्ड के लिए 113 दावेदारों ने किया नामांकन

गावां : दूसरे चरण के तहत होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर जारी नामांकन प्रकिया के छठे दिन मुखिया पद के लिए 25 और वार्ड के लिए 113 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन का परचा भरा. मुखिया पद के लिए पिहरा पश्चिम से लिलो देवी, फुलवा देवी, रेशमी देवी, सुनीता देवी व मुन्ना देवी, पिहरा पूर्वी […]

गावां : दूसरे चरण के तहत होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर जारी नामांकन प्रकिया के छठे दिन मुखिया पद के लिए 25 और वार्ड के लिए 113 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन का परचा भरा.
मुखिया पद के लिए पिहरा पश्चिम से लिलो देवी, फुलवा देवी, रेशमी देवी, सुनीता देवी व मुन्ना देवी, पिहरा पूर्वी से मो राज हसन, मो शमसुद्दीन, महेंद्र्र प्रसाद शर्मा, अवधेश कुमार, आनंद प्रसाद, सेरुआ से संगीता देवी, गांवा से हसीना खातून व बेबी देवी, गदर से मो सरफूद्दीन, पटना से सुनीता देवी, सांख से छोटू प्रसाद यादव, प्रदीप कुमार सिन्हा व विनय कुमार, माल्डा से मुंद्रिका देवी, खरसान से मो ताहिर हुसैन, जमडार से रमेश सोरेन, मंझने से मुकेश कुमार चौधरी व बादीडीह से रिंकी देवी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया.
वहीं दो प्रत्याशियों ने डबल सेट में पर्चा दाखिल किया. बुधवार को सुबह से ही प्रखंड मुख्यालय में नामाकंन को लकर गहमागहमी का माहौल बना हुआ था. पिहरा पूर्वी से आनंद प्रसाद यादव ने जेल से मुखिया पद के लिए नामांकन परचा दाखिल किया. उन्हें विगत दिनों एनआर रसीद कटवाने के क्रम में प्रखंड कार्यालय से गिरफ्तार किया गया था. बुधवार को वार्ड सदस्य के काउंटर पर भी भारी भीड़ देखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें