Advertisement
जुलूस लेकर समर्थकों संग पहुंचे प्रत्याशी
गिरिडीह : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर चौथे दिन मंगलवार को विभिन्न पदों के लिए 1450 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है. जिला परिषद पद के लिए समाहरणालय व बेंगाबाद से पंचायत समिति पद के लिए एसडीओ कार्यालय में नामांकन कराने पहुंचे अभ्यर्थियों की भारी भीड़ के कारण गहमा-गहमी का माहौल रहा. कई प्रत्याशी ढोल-नगाड़े […]
गिरिडीह : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर चौथे दिन मंगलवार को विभिन्न पदों के लिए 1450 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है. जिला परिषद पद के लिए समाहरणालय व बेंगाबाद से पंचायत समिति पद के लिए एसडीओ कार्यालय में नामांकन कराने पहुंचे अभ्यर्थियों की भारी भीड़ के कारण गहमा-गहमी का माहौल रहा.
कई प्रत्याशी ढोल-नगाड़े के बीच समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे. समर्थक अपने-अपने प्रत्याशी के समर्थन में नारेबाजी भी कर रहे थे. शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए समाहरणालय परिसर व एसडीओ कार्यालय प्रांगण में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
जिला परिषद पद के लिए देवरी से 35, गावां से 5, तिसरी से 9 व बेंगाबाद से 11 प्रत्याशी समेत कुल 48 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता रवींद्र कुमार सिंह व सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह उप निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार दास के समक्ष परचा भरा.
पंचायत समिति के लिए बेंगाबाद प्रखंड से 78, देवरी से 105, तिसरी से 43 व गावां प्रखंड से 38 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया है. मुखिया पद के लिए गावां से 49, तिसरी प्रखंड से 47, देवरी प्रखंड से 145 व बेंगाबाद प्रखंड से 99 समेत कुल 340 व वार्ड सदस्य पद के लिए गावां प्रखंड से 167, तिसरी प्रखंड से 121, देवरी प्रखंड से 222, बेंगाबाद प्रखंड से 210 समेत कुल 720 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement