Advertisement
असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग
गिरिडीह : शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई अभियान के तहत नगर पर्षद की ओर से लगाये गये डस्टबीन व ट्रैक्टर ट्रॉली जलाने की घटना को पर्षद ने गंभरीता से लिया है. नगर पर्षद अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव एवं उपाध्यक्ष राकेश मोदी ने जिला प्रशासन से असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. […]
गिरिडीह : शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई अभियान के तहत नगर पर्षद की ओर से लगाये गये डस्टबीन व ट्रैक्टर ट्रॉली जलाने की घटना को पर्षद ने गंभरीता से लिया है. नगर पर्षद अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव एवं उपाध्यक्ष राकेश मोदी ने जिला प्रशासन से असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
साथ ही साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ बैठक कर उक्त मामले में सहयोगात्मक भूमिका अदा करने की अपील की है. बता दें कि मंगलवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने सदर अस्पताल के पीछे एवं अन्य स्थान पर लगाये गये डस्टबीन को जला दिया था. पर्षद ने शहरी क्षेत्र के कई स्थानों पर ट्रैक्टर ट्रॉली भी लगायी थी.
साथ ही डस्टबीन भी रखा गया था. ताकि लोग कचरा यहां फेंक सके. नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष समेत अन्य अधिकारियों का कहना है कि ट्रैक्टर ट्रॉली व डस्टबीन जलाने की घटना की जितनी भी निंदा की जाये कम है.
अभियान होगा प्रभावित : नप अध्यक्ष दिनेश यादव एवं उपाध्यक्ष राकेश मोदी का कहना है कि इस तरह की घटना से सफाई अभियान प्रभावित होगा. शहरी क्षेत्र के लोगों को सुविधा देने के लिए नगर पर्षद गंभीर है, लेकिन ऐसी घटनाएं होंगी तो कार्य निष्पादन में परेशानी हो सकती है. उन्होंने कहा कि शहर के गण्यमान्य लोगों के साथ बैठक कर इस मामले से उन्हें अवगत कराया गया है. साथ ही नप को सहयोग करने की अपील की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement