प्राथमिकता के आधार पर बदले जा रहे हैं ट्रांसफॉर्मर : चेयरमैन-उपभोक्ता जागरूकता अभियान को लेकर बिजली वितरण निगम ने लगाया कैंपट्रांसफाॅर्मर व लोड शेडिंग की समस्या से उपभोक्ताओं ने अधिकारियों का कराया अवगतचित्र परिचय : 96- मंचासीन जस्टिस एनएन तिवारी, 97 – उपस्थित उपभोक्तागिरिडीह. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग रांची के बैनर तले गुरुवार को नगर भवन में बिजली वितरण निगम ने उपभोक्ता जागरूकता अभियान के तहत शिविर लगाया. शिविर में बिजली वितरण निगम के चेयरमैन जस्टिस एनएन तिवारी, सदस्य सुनील वर्मा, अधीक्षण अभियंता यूके सिंह, कार्यपालक अभियंता पीके झा, सहायक अभियंता समीर कुमार समेत बिजली विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे. चेयरमैन जस्टिस एनएन तिवारी ने उपभोक्ताओं की समस्याओं की जानकारी ली. इस दौरान उपभोक्ताओं ने शहरी क्षेत्र में ट्रांसफाॅर्मर व लोड शेडिंग की समस्या से उन्हें अवगत कराया. चेयरमैन ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर शहरी क्षेत्र में ट्रांसफाॅर्मर बदले जा रहे हैं. 18 से 20 घंटा जमुआ को मिलेगी बिजलीअधिकारियों ने कहा कि राजधनवार व जमुआ प्रखंड में बिजली समस्या है. बिजली समस्या दूर करने को लेकर अब गिरिडीह से जमुआ को बिजली आपूर्ति की जायेगी. अभी अंडरग्राउंड केबल लगाने का काम शुरू किया गया है. इसके बाद 18 से 20 घंटा बिजली जमुआ को मिलेगी. जमुआ प्रखंड को तीस मेगावाट अलग से बिजली दी जायेगी. लोग उपभोक्ता फोरम में रखें अपनी समस्याशिविर में शहरी क्षेत्र के कई उपभोक्ताओं ने अपनी-अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया. इस पर अधिकारियों ने कहा कि अगर विभाग समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है तो लोग उपभोक्ता फोरम में अपनी समस्या रख सकते हैं. उपभोक्ता फोरम का जो भी आदेश होगा, वह बिजली वितरण निगम को भी मंजूर होगा. कई उपभोक्ताओं ने शहरी क्षेत्र में लोड शेडिंग के नाम पर हो रही बिजली कटौती की बात प्रमुखता से रखी और इसका निदान करने की मांग की. मौके पर ये थे मौजूदकैंप में निर्मल झुनझुनवाला, मुकेश जालान, विवेश जालान, नवीन सेठी, हरिमोहन केडिया, प्रदीप जैन, पद्म जैन, सैफ अली गुड्डू, संजीत सिंह आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
?????????? ?? ???? ?? ???? ?? ??? ??? ???????????? : ???????-
प्राथमिकता के आधार पर बदले जा रहे हैं ट्रांसफॉर्मर : चेयरमैन-उपभोक्ता जागरूकता अभियान को लेकर बिजली वितरण निगम ने लगाया कैंपट्रांसफाॅर्मर व लोड शेडिंग की समस्या से उपभोक्ताओं ने अधिकारियों का कराया अवगतचित्र परिचय : 96- मंचासीन जस्टिस एनएन तिवारी, 97 – उपस्थित उपभोक्तागिरिडीह. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग रांची के बैनर तले गुरुवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement