Advertisement
तालाब में डूबने से पतोहू की मौत, सास गंभीर
बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के धवईया गांव स्थित करीमनगर तालाब में डूबने से बुधवार को खुशबू खातून (25) पति अयूब खातून की मौत हो गयी, वहीं मृतका की सास सिराही खातून(55) पति कादिर मियां की स्थिति गंभीर है. बताया जाता है कि बुधवार दोपहर दो बजे खुशबू खातून अपने सास के साथ तालाब में […]
बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के धवईया गांव स्थित करीमनगर तालाब में डूबने से बुधवार को खुशबू खातून (25) पति अयूब खातून की मौत हो गयी, वहीं मृतका की सास सिराही खातून(55) पति कादिर मियां की स्थिति गंभीर है. बताया जाता है कि बुधवार दोपहर दो बजे खुशबू खातून अपने सास के साथ तालाब में नहाने गयी थी. नहाने के क्रम में खुशबू कुमारी तालाब में डूब गयी.
उसे बचाने के दौरान उसकी सास भी डूबने लगी. दोनों महिलाओं को डूबते हुए देख आसपास नहा रहे बच्चों ने हो-हल्ला करना शुरू कर दिया. हो-हल्ला सुन कई लोग पहुंचे और सास-पतोहू को तालाब से बाहर निकाला. आनन-फानन में दोनों को बगोदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने खुशबू खातून को मृत घोषित कर दिया, वहीं सिराही खातून की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया. समाचार लिखे जाने तक शव बगोदर अस्पताल परिसर में पड़ा हुआ था. घटना की सूचना बगोदर पुलिस को दे दी गयी है. घटना से गांव में मातम है. साथ ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement