27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

59 लोग नहीं लड़ पायेंगे तीन वर्षों तक चुनाव

राजधनवार : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2010 में निर्वाचन व्ययों का लेखा-जोखा जमा करने में असफल रहे प्रत्याशी आगामी तीन वर्षों (5.07.2018) तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. चुनाव आयोग ने अपने पत्रांक 03 नि. 96/2011 दिनांक 6.7.15 में ऐसे व्यक्तियों को त्रिस्तरीय पंचायत निकायों, स्थानीय नगर निकायों के किसी भी पद या स्थान के लिए चुने […]

राजधनवार : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2010 में निर्वाचन व्ययों का लेखा-जोखा जमा करने में असफल रहे प्रत्याशी आगामी तीन वर्षों (5.07.2018) तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. चुनाव आयोग ने अपने पत्रांक 03 नि. 96/2011 दिनांक 6.7.15 में ऐसे व्यक्तियों को त्रिस्तरीय पंचायत निकायों, स्थानीय नगर निकायों के किसी भी पद या स्थान के लिए चुने जाने और निर्वाचित होने के लिए आदेश की तारीख से तीन वर्ष की अवधि के लिए अयोग्य घोषित किया है.

खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र के धनवार से 23, गावां से तीन, तिसरी से एक, देवरी से 17 तथा जमुआ से भी 15 लोग चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. इससे ऐसे लोगों में मायूसी है.

बगोदर : पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है़ प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन जारी है़ वहीं वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्य पद के दावेदारों का जनसंपर्क गांव-गांव में होने लगा है़

बाजार से लेकर गांव की चौपाल तक चुनाव की चर्चा और प्रत्याशियों के हार-जीत की अटकलें लगायी जा रही हैं. दावेदार कहीं जातीय, तो कहीं दल आधारित मतों की गणना और जोड़-घटाव करने में लगे है़ं कई ऐसे दावेदार भी हैं जो दूसरे दावेदार को चुनाव मैदान में भाग न लेने देने के लिए प्रयास तेज कर दिये है़

मान-मनौव्वल का दौर जारी है़ बगोदर प्रखंड में पंचायत चुनाव अंतिम चरण यानी चौथे चरण में है़ यहां निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी की जा रही है. वहीं दावेदार अपनी दावेदारी को मजबूत बनाने में दिन-रात जुटे हैं. सरकारी आंकड़े के अनुसार बगोदर प्रखंड में 316 मतदान केंद्र है़ं इनमें संवेदनशील 111, अति संवेदनशील 121, सामान्य 84 मतदान केंद्र है़ इस केंद्रों में बगोदर प्रखंड के 94 हजार 520 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं बगोदर प्रखंड में 22 पंचायत है़

जिसमें 22 मुखिया, 32 पंचायत समिति सदस्य व तीन जिला परिषद सदस्य होंगे़ वहीं 316 वार्ड सदस्य होंगे़ जिसमें पुरूष मतदाता 49 हजार 344, महिला मतदाता 45, 176 कुल मतदाता 94 हजार 520 होंगे़ वहीं बगोदर प्रखंड के कुदर पंचायत में 3176, धरगुल्ली 3682, अटका पूर्वी 4561, अटका पश्चिमी 4168, मंुडरों 4448, अडवारा 4149, जरमुनै पश्चिमी 4721, जरमुनै पूर्वी 5069, बगोदर पूर्वी 3748, बगोदर पश्चिमी 4192, हेसला 3467, तिरला 4517, दोदलो 4542, देवराडीह 2905,कुसमर्जा 4860, चौघरीबांध 4339, बेको पूर्वी 4546, बेको पश्चिमी 5090, ओरा 5450 , अलगडीहा 4537, पोखरिया 4171, खेतको 4182, मतदाता है़ चुनाव को लेकर जहां प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा चुनाव की तैयारी तेज कर दी गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें