गिरिडीह : गुरुवार को हुई नगर पर्षद स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में साफ सफाई व लाइट लगाने का मामला छाया रहा. वार्ड पार्षदों ने ईद एवं दशहरा पर हुई शहर की सफाई पर सवाल उठाया. वार्ड पार्षदों का कहना था कि ईद एवं दशहरा के मौके पर साफ–सफाई के नाम पर सिर्फ लीपापोती का कार्य किया गया.
वार्ड पार्षदों ने बैठक की अध्यक्षता कर रहे नप अध्यक्ष दिनेश यादव एवं कार्यपालक पदाधिकारी श्रवण कुमार से छठ पर्व एवं मुहर्रम को देखते हुए शहर की साफ–सफाई के लिए मुकम्मल तरीके से अभियान चलाने की मांग की. वार्ड पार्षदों ने सभी वार्डो में लाइट लगाने की मांग की.
बैठक में 9 नंबर के वार्ड पार्षद अमित बरदियार ने बरगंडा एवं शास्त्री नगर के छठ घाटों तथा सड़कों पर लाइट लगाने की मांग की. वहीं 18 नंबर के वार्ड पार्षद सुमित कुमार ने दीनदयाल घाट के छठ घाट की साफ सफाई एवं लाइट लगाने की मांग की.
बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष राकेश मोदी, एई कौशलेश यादव, वार्ड पार्षद सैफ अली गुड्डू, चंद्रदेव यादव, सिराज इमाम पप्पू, फिरदौश प्रवीण, सीमा देवी, असदउल्लाह, बीजेंद्र यादव, तरुण मुखर्जी, बाबुल प्रसाद गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे.