गिरिडीह : नीलामी में भाग लेने वाले कई लोगों द्वारा अनियमितता की शिकायत किये जाने के बाद नीलामी को ही रद्द कर देने की संभावना बन गयी है. बताया जाता है कि जिन दस बालू घाटों की नीलामी आज हुई है, उसको लेकर अधिकारी असमंजस में है.
अपर समाहर्ता आनंद मोहन ठाकुर ने बताया कि नियम और शर्तो के उल्लंघन की बात कही जा रही है, पर निविदा प्रक्रिया में पूरी शर्तो का पालन किया गया है. उन्होंने कहा कि दसवें टेंडर में उच्चतम बोली बोलने वाले निविदा दाता को सुरक्षित राशि जमा करने के बाबत टाइम दिये जाने का आरोप गलत है.
इस टेंडर के बाद लंच ब्रेक हो गया था, जिसके कारण निविदा प्रक्रिया रोकी गयी थी. प्रक्रिया शुरू होते ही राशि जमा कर दी गयी. रद्द किये जाने की संभावना के बाबत श्री ठाकुर ने कहा कि अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है. इधर, जिला खनन पदाधिकारी उपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि निविदा रद्द होगी या नहीं, इसका निर्णय फिलहाल नहीं हो सका है. पूरे मामले पर अध्ययन किया जा रहा है.
सरकारी प्रावधान के अनुसार ही निविदा प्रक्रिया संपन्न कराया जायेगा. हालांकि देर रात तक गिरिडीह के उपायुक्त डीपी लकड़ा अपर समाहर्ता आनंद मोहन ठाकुर व जिला खनन पदाधिकारी उपेंद्र नारायण सिंह नियम व शर्तो पर विचार विमर्श कर रहे थे.