28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पालकी में सवार हो कोला बोउ पहुंचीं मंडप

देवी के दर्शन को उमड़े भक्त, भजन-कीर्तन, मंत्रोच्चार से माहौल हुआ भक्तिमय गिरिडीह : सुबह पांच बजे ढाक-उलूक ध्वनि, घंटा ध्वनि के साथ बंगाली समुदाय के लोग पालकी के साथ शहर के विभिन्न तालाबों तक पहुंचे. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आचार्यों ने कोलाबोउ को स्नान कराया. इसके बाद नये वस्त्र पहनाकर व शृंगार कर उन्हें […]

देवी के दर्शन को उमड़े भक्त, भजन-कीर्तन, मंत्रोच्चार से माहौल हुआ भक्तिमय
गिरिडीह : सुबह पांच बजे ढाक-उलूक ध्वनि, घंटा ध्वनि के साथ बंगाली समुदाय के लोग पालकी के साथ शहर के विभिन्न तालाबों तक पहुंचे. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आचार्यों ने कोलाबोउ को स्नान कराया.
इसके बाद नये वस्त्र पहनाकर व शृंगार कर उन्हें पालकी में बिठाकर पूजा स्थल तक लाया. यहां कोलाबोउ को भगवान गणेश के बगल में स्थान दिया गया.
कोला बोउ गणेश भगवान की पत्नी के रूप में पूजी जाती हैं. बुधवार को महाअष्टमी की पूजा के बाद मां को पुष्पांजलि दी जायेगी. वहीं कई जगहों पर मंगलवार को ही महाअष्टमी की पूजा की गयी़ कई बेलभरनी पूजा से माहौल भक्तिमय रहा.वहीं विभिन्न दुर्गा मंडपों में देवी दर्शन के लिए मंगलवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. श्रद्धालुओं ने दिनभर उपवास रखा. वहीं ढोल-नगाड़े के बीच बेलभरनी पूजा की गयी.
शहरी क्षेत्र के चैताली दुर्गा मंडप, विश्वनाथ मंदिर, अरगाघाट दुर्गा मंदिर, बीबीसी रोड, बरमसिया दुर्गा मंडप, रक्षित बाबू दुर्गा मंडप, विजय इंस्टीच्यूट, श्रीश्री आदि शक्ति दुर्गा मंडप, शास्त्रीनगर, बाभनटोली, राजेंद्र नगर, हुट्टी बाजार, भंडारीडीह, अलकापुरी, फोरेस्ट कॉलोनी, बोड़ो, पचंबा सार्वजनिक दुर्गा मंडप, पुराना जेल परिसर, दुर्गा मिष्टान, सिरसिया, बनियाडीह, पपरवाटांड़, सेंट्रलपिट आदि क्षेत्रों में धूमधाम के साथ मां दुर्गा की पूजा की गयी. इस अवसर पर कई स्थानों पर भजन-कीर्तन का भी दौर चला. नवरात्र को लेकर शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है. त्योहार को लेकर शहर के चौक-चौराहों पर फलों की दुकानें सज गयी हैं.
खरीदारी के लिए दिनभर शहर में जाम का नजारा रहा. वहीं पूजा समिति के लोग भी विधि व्यवस्था को बनाये रखने में जुटे रहे. प्रशासन की ओर से भी शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. शहरी क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गयी है. असामािजक तत्वों पर नजर रखी जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी दुर्गापूजा को लेकर माहौल भक्तिमय है. सिहोडीह, सिरसिया समेत मुफस्सिल क्षेत्र में में भी पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें