Advertisement
चोरी के आरोप में युवक की पिटाई, मामला दर्ज
गिरिडीह : नगर थाना इलाके के महादेव तालाब मुहल्ला में रविवार की रात को लोगों ने गाड़ी से पार्ट्स चुराने के आरोप में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद युवक को नगर थाना के हवाले कर दिया गया. युवक का नाम कोल्डीहा निवासी बाबू अंसारी बताया जाता है. मामले को लेकर घरियाडीह […]
गिरिडीह : नगर थाना इलाके के महादेव तालाब मुहल्ला में रविवार की रात को लोगों ने गाड़ी से पार्ट्स चुराने के आरोप में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद युवक को नगर थाना के हवाले कर दिया गया. युवक का नाम कोल्डीहा निवासी बाबू अंसारी बताया जाता है. मामले को लेकर घरियाडीह के शैलेष कुमार ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि रविवार की रात को महादेव तालाब मुहल्ले स्थित पानी टंकी के पास खड़े 709 वाहन के पार्ट्स उक्त युवक खोल रहा था.
बाबू के साथ कुछ लोग और भी थे. इधर नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा कि चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने बाबू अंसारी नामक युवक को पकड़ कर थाने को सौंपा है. सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेज भी दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement