Advertisement
अहिल्यापुर पुलिस ने तीन को पकड़ा
साइबर क्राइम : मोबाइल समेत कई कागजात बरामद गांडेय : साइबर क्राइम के एक मामले में अहिल्यापुर पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्र से तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. अहिल्यापुर थाना प्रभारी पृथ्वीसेन दास ने बताया कि अहिल्यापुर थाना कांड संख्या 59/15 के तहत थाना क्षेत्र के चिकसोरिया निवासी दामोदर मंडल उर्फ बाबुजान (पिता […]
साइबर क्राइम : मोबाइल समेत कई कागजात बरामद
गांडेय : साइबर क्राइम के एक मामले में अहिल्यापुर पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्र से तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. अहिल्यापुर थाना प्रभारी पृथ्वीसेन दास ने बताया कि अहिल्यापुर थाना कांड संख्या 59/15 के तहत थाना क्षेत्र के चिकसोरिया निवासी दामोदर मंडल उर्फ बाबुजान (पिता मानो मंडल), राजू मंडल (पिता केहल मंडल) व घोसको के सुमित मंडल उर्फ सोनी (पिता खुसरू मंडल) को गिरफ्तार कर जेला गया है़
गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने मोबाइल, दो रुलदार कागज (जिसमें विभिन्न लोगों को फोन कर बैंक से राशि निकासी किये जाने का ब्योरा, एटीएम कार्ड नंबर, गुप्त चार अंको का पिन नंबर आदि दर्ज है) जब्त किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस लोगों को ठगी से बचने के लिये जागरूक कर रही है़ ऐसे गिरोह की धर पकड़ को ले लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
मारपीट मामले में दो गये जेल
राजधनवार. पारिवारिक विवाद में हुई मारपीट के एक मामले में धनवार पुलिस ने बिशनपुर निवासी बालदेव तिवारी तथा दूसरे पक्ष के राजदेव तिवारी को रविवार रात गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया.
घर के बाहर से बाइक चोरी
गांडेय. रविवार की शाम घर के सामने से मोटरसाइिकल चोरी हो गयी़ घटना गांडेय थाना क्षेत्र के गांडेय गांव की है. पीड़ित तापेश्वर वर्मा ने बताया कि रविवार की शाम घर के सामने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके घर के सदस्य अंदर गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement