Advertisement
4663 बूथों पर 14 लाख मतदाता डालेंगे वोट
इवीएम के बदले बैलेट पेपर का प्रयोग गिरिडीह. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह डीसी उमाशंकर सिंह के निर्देश पर मतदान केंद्रों की सूची का सत्यापन प्रखंडों में शुरू कर दिया गया है. पंचायत चुनाव के लिए 4663 बूथ बनाये गये हैं. वहीं 4663 वार्ड सदस्य, […]
इवीएम के बदले बैलेट पेपर का प्रयोग
गिरिडीह. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गयी हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह डीसी उमाशंकर सिंह के निर्देश पर मतदान केंद्रों की सूची का सत्यापन प्रखंडों में शुरू कर दिया गया है. पंचायत चुनाव के लिए 4663 बूथ बनाये गये हैं. वहीं 4663 वार्ड सदस्य, 466 पंचायत समिति सदस्य व 47 जिप सदस्य के निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन हो चुका है. इसके साथ 358 पंचायतों में मुखिया पद के लिए भी चुनाव कराये जायेंगे. पंचायत चुनाव में इवीएम के बदले बैलेट पेपर का प्रयोग किया जायेगा और हर मतदाता को चार बैलेट पेपर मिलेंगे.
14 लाख वोटर करेंगे मतदान : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में करीब 14 लाख मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. पूरे जिले में 13 लाख 82 हजार 95 वोटर हैं. इनमें पुरुष मतदाता सात लाख 33 हजार 737 और महिला मतदाताओं की संख्या छह लाख 48 हजार 357 है.
चार चरणों में होगा पंचायत चुनाव : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जिले में चार चरणों में कराये जायेंगे. इसके लिए सभी कोषांगों का गठन कर लिया गया है. पूर्व में ही अधिकारियों को कोषांगों का वरीय व प्रभारी पदाधिकारी बना लिया गया है. सभी कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति विभिन्न कोषांगों में की गयी है. प्रशिक्षण कोषांग को निर्देश दिया गया है कि अक्तूबर में कर्मियों का प्रशिक्षण कार्य पूरा कर लिया जाय. नवंबर माह में भी एक प्रशिक्षण दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement