13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जीवाड़ा को ले प्रशासन सख्त

गिरिडीह : कक्षा छह से आठ में शिक्षक नियुक्ति को लेकर गिरिडीह में 23 सितंबर से काउंसेलिंग शुरू होगी. सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में काउंसेलिंग के लिए सभी अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है. काउंसेलिंग सही ढंग से हो, इसके लिए शिक्षा विभाग ने व्यापक तैयारियां की है, वहीं फर्जी अभ्यर्थियों की धर-पकड़ […]

गिरिडीह : कक्षा छह से आठ में शिक्षक नियुक्ति को लेकर गिरिडीह में 23 सितंबर से काउंसेलिंग शुरू होगी. सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में काउंसेलिंग के लिए सभी अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है. काउंसेलिंग सही ढंग से हो, इसके लिए शिक्षा विभाग ने व्यापक तैयारियां की है, वहीं फर्जी अभ्यर्थियों की धर-पकड़ को लेकर जिला प्रशासन की ओर से भी व्यापक व्यवस्था की गयी है. काउंसेलिंग स्थल पर दंडाधिकारियों समेत एसडीओ की तैनाती की गयी. इसके अलावा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहेंगे.
किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए डीसी स्वयं औचक निरीक्षण भी करेंगे.संदिग्धों पर अधिकारियों की रहेगी नजर : काउंसेलिंग के लिए आमंत्रित किये गये अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच बारीकी से की गयी है. कई संदिग्ध प्रमाण पत्रों को चिन्हित भी किया गया है.
ऐसे प्रमाण पत्र जमा करने वाले अभ्यर्थियों से काउंसेलिंग के दौरान गहनता से पूछताछ की जायेगी. जेटेट की परीक्षा में 110 अंक से ज्यादा अंक लाने वाले अभ्यर्थियों की जांच की जायेगी. विभाग को सूचना मिली है कि कई अभ्यर्थियों ने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ-साथ जेटेट के अंक पत्र में भी छेड़छाड़ की है.
संशोधित मेधा सूची जारी : कक्षा छह से आठ में शिक्षक नियुक्ति के लिए संशोधित मेधा सूची भी जारी कर दी गयी है. कुल 28 लोगों ने अपनी आपत्ति दायर की थी. सभी आपत्तियों के अवलोकन के बाद उसका निष्पादन किया गया है. दो अापत्ति विकलांग अभ्यर्थियों की तरफ से डाले गये थे.
इनका कहना था कि विकलांगों को शिक्षक नियुक्ति में आरक्षण नहीं दी गयी है. इस संबंध में शिक्षा विभाग का कहना था कि भाषा में दो विकलांगों को आरक्षण दिया गया है. जबकि कला और विज्ञान संकाय में शिक्षकों की रिक्तियां कम रहने के कारण विकलांगों का कोटा नहीं बन पाया. तीन प्रतिशत विकलांगों को आरक्षण देने का प्रावधान था.
काउंसेलिंग में तीन टेबल की व्यवस्था
काउंसेलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को परेशानी न हो और अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच सही ढंग से हो सके, इसके लिए अलग-अलग संकाय के लिए अलग-अलग टेबल लगाने की व्यवस्था की गयी है.
भाषा के लिए लगाये गये टेबल का नेतृत्व कोषागार पदाधिकारी राजीव रंजन करेंगे. जबकि कला विषय के लिए लगाये गये टेबल का नेतृत्व कार्यपालक दंडाधिकारी सुकेशणी करकेट्टा और विज्ञान संकाय के टेबल का नेतृत्व कार्यपालक दंडाधिकारी महेंद्र रविदास करेंगे. सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में प्रात: 10 बजे से काउंसेलिंग शुरू कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें