27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में औद्योगिक विकास का वातावरण : रवींद्र राय

गिरिडीह : झारखंड में औद्योगिक विकास का बेहतर वातावरण बना हुआ है. औद्योगिक विकास की सुविधा की दृष्टि से वर्ल्ड बैंक सर्वे में झारखंड तीसरे स्थान पर आया है. ऐसे में यहां पर उद्योग धंधे की उज्ज्वल संभावना है. ये बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय ने बुधवार को परिसदन […]

गिरिडीह : झारखंड में औद्योगिक विकास का बेहतर वातावरण बना हुआ है. औद्योगिक विकास की सुविधा की दृष्टि से वर्ल्ड बैंक सर्वे में झारखंड तीसरे स्थान पर आया है. ऐसे में यहां पर उद्योग धंधे की उज्ज्वल संभावना है. ये बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय ने बुधवार को परिसदन भवन में पत्रकारों से बातचीत में कही. मौके पर गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शहाबादी व गांडेय विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा भी मौजूद थे.
डा. राय ने तमाम उद्यमियों को झारखंड में उद्योग लगाने का आह्वान किया. कहा कि झारखंड बनने के बाद यह ऐतिहासिक क्षण है कि औद्योगिक विकास को लेकर वर्ल्ड बैंक के सर्वे में इस प्रदेश को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. कहा कि झारखंड के कालखंड के बीच में राजनीतिक ग्रहण के कारण औद्योगिक वातावरण कमजोर पड़ गया. उद्यमियों को निवेश का वातावरण अनुकूल दिखायी नहीं दिया. फलत: निवेश में कमी आयी. कहा कि वर्ष 2003-04 में भाजपा सरकार ने सिंगल विंडो की शुरुआत की थी, जो ठंडे बस्ते में चला गया था. उसे रघुवर सरकार ने पुन: कानूनी स्वरूप प्रदान करते हुए सिंगल विंडो सिस्टम को लागू किया. डॉ राय ने कहा कि झारखंड में औद्योगिक विकास की असीम संभावनाएं हैं. उन्होंने गिरिडीह जिले में भी उद्योगपतियों से उद्योग लगाने का आह्वान किया. उद्यमियों को आश्वस्त किया है भाजपा व तमाम सांसद व विधायक मिलकर सरकार व प्रशासन से हर तरह का सहयोग प्रदान कराने की पहल करेंगे. उद्यमियों से उम्मीद होगी कि यहां के बेरोजगारों को अपने उद्योगों में नियोजन देंगे. कहा कि दो अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुमका आ रहे हैं. यहां पर प्रधानमंत्री श्री मोदी मुद्रा बैंक को विधिवत रूप से देश को समर्पित करेंगे. छोटे-छोटे व्यवसायियों व बेरोजगारों के लिए यह ऐतिहासिक फैसला है. इसमें एक हजार से लेकर दस लाख तक सूद मुक्त लोन देने की परंपरा शुरू की गयी है. इससे पहले जन-धन योजना व बीमा योजना की शुरुआत की गयी है. इससे स्पष्ट है कि भाजपा की केंद्र सरकार गरीबों-बेरोजगारों की सरकार है.
डॉ राय ने कहा कि दो अक्तूबर के कार्यक्रम में संतालपरगना के अलावा गिरिडीह, कोडरमा व हजारीबाग जिला के विभिन्न प्रखंडों से बेरोजगारों का जत्था दुमका कूच करेगा. उन्होंने बैंक अधिकारियों से अपील की कि केंद्र सरकार की इस योजना की सार्थकता को ले कैंप लगाकर जरूरतमंदों को लोन उपलब्ध करायें, ताकि साहूकारों के चंगुल से छोटे व्यापारियों व व्यवसायियों को मुक्त किया जा सके. एक सवाल के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष डॉ राय ने कहा कि बिहार विस चुनाव में राजग की गाड़ी दौड़ चुकी है. झारखंड विस चुनाव परिणाम का असर बिहार में दिखेगा. पेट्रोल के मूल्य वृ
द्धि के सवाल पर उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य का असर इसमें पड़ रहा है. जनहित में सरकार गंभीर है. निबंधन के बाबत कहा कि इस मामले को सरकार के ध्यान में दिया गया है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों व भाजपा कार्यकर्ताओं की बातों को तरजीह नहीं देने वाले अधिकारियों पर पार्टी पैनी नजर रख रही है. वार्ता के दौरान इनके अलावा जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय, सुरेंद्र बर्मन, कामेश्वर पासवान, प्रो. प्रवीण चौधरी, संजीत सिंह, डा. राजेश पोद्दार, जयमंगल राय, कार्तिक मंडल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें