Advertisement
डुमरी में अवैध शराब लदे मारुति वैन में लगी आग
डुमरी. मधुबन थाना क्षेत्र के कसमाकुरहा के समीप डुमरी-गिरिडीह पथ पर सोमवार को अवैध शराब लदे एक मारुति वैन में आग लग गयी़ आग लगने के बाद उसमें सवार लोग व चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गये. हादसे में वैन में लदी हजारों रुपये मूल्य की शराब जल कर नष्ट हो गयी. बताया जाता […]
डुमरी. मधुबन थाना क्षेत्र के कसमाकुरहा के समीप डुमरी-गिरिडीह पथ पर सोमवार को अवैध शराब लदे एक मारुति वैन में आग लग गयी़ आग लगने के बाद उसमें सवार लोग व चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गये. हादसे में वैन में लदी हजारों रुपये मूल्य की शराब जल कर नष्ट हो गयी.
बताया जाता है कि डुमरी की एक शराब दुकान से बीयर व शराब की पेटी लेकर मारुति वैन पीरटांड़ की ओर जा रहा था. कसमाकुरहा के समीप अचानक गाड़ी में आग लग गयी़ आग लगने पर चालक ने गाड़ी को डुमरी-गिरिडीह रोड से कसमाकुरहा गांव जाने वाली पीसीसी सड़क पर खड़ा याकि. इसके बाद चालक व उसमें सवार दो लोग भाग गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वैन में आग लगने के कुछ देर बाद एलएमपी से पुलिस मौके पर पहुंची थी, मौके का मुआयना कर वहां से लौट गयी. इस संबंध में पूछे जाने पर डुमरी के थाना प्रभारी श्यामचंद्र सिंह ने बताया कि वैन में आग लगने की उन्हें जानकारी नहीं है. वहीं मधुबन थाना प्रभारी चंद्रमोहन उरांव ने भी घटना से अनभिज्ञता जतायी़ माचार लिखे जाने तक वैन में आग लगने के कारण व वाहन मालिक के बारे में पता नहीं चल सका था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement