24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरिया में सीएचसी बनाने पर जोर

गिरिडीह : जिला विजिलेंस व अनुश्रवण कमेटी की बैठक सोमवार को सदर अस्पताल में हुई. अध्यक्षता गिरिडीह के सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने की. बैठक में गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शहाबादी, जमुआ विधायक केदार हाजरा, नप अध्यक्ष दिनेश यादव भी मौजूद थे. मौके पर सरिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने पर जोर दिया गया, वहीं […]

गिरिडीह : जिला विजिलेंस व अनुश्रवण कमेटी की बैठक सोमवार को सदर अस्पताल में हुई. अध्यक्षता गिरिडीह के सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने की. बैठक में गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शहाबादी, जमुआ विधायक केदार हाजरा, नप अध्यक्ष दिनेश यादव भी मौजूद थे.
मौके पर सरिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने पर जोर दिया गया, वहीं अनुमंडलीय अस्पताल को लेकर भवन का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया. सिविल सजर्न एस सान्याल ने स्वास्थ्य विभाग में चल रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम की जानकारी दी. साथ ही राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम, माहवारी स्वच्छता कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, मलेरिया, यक्ष्मा नियंत्रण, अंधापन, एड्स नियंत्रण आदि कार्यक्रमों की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि पूरे जिले में नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दो रेफरल अस्पताल, 15 पीएचसी, 180 स्वास्थ्य उप केंद्र के अलावा शहरी क्षेत्र में एक सदर अस्पताल व दो शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं. पूरे जिले में 69 डॉक्टर, 268 एएनएम, 16 परिचारिका श्रेणी ‘ए’, 13 फार्मासिस्ट, 15 लैब टेक्नीशियन, सात एक्स-रे टेक्नीशियन, 30 कर्मी विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित है. वित्तीय मामलों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वर्ष 2014-15 में आरसीएच पर 1274.89 लाख, नियमित प्रतिरक्षण पर 140.66 लाख, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन में 33.24 लाख व पल्स पोलियो में 39.41 लाख की राशि उपलब्ध करायी गयी थी. सीएस ने प्रसव के दौरान गर्भवती माताओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में भी जानकारी दी.
दुर्गापूजा के पूर्व समिति की एक और बैठक तथा दिसंबर माह में भी बैठक आहूत करने का निर्णय लिया गया. मौके पर डीपीएम राजवर्धन सिंह, एसीएमओ डॉ सुरेश प्रसाद सिन्हा, प्रखंड प्रमुख कुमुद जैन व सविता मुमरू, जिप सदस्य प्रमीला मेहरा, शहनवाज अंसारी, यदुनंदन पाठक आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें