शहर के कई हिस्सों से हटा कब्जा, नगर परिषद ने अतिक्रमणकारियों को चेताया
गिरिडीह : नगर पर्षद ने सोमवार को शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. टावर चौक से लेकर बस स्टैंड तक अवैध कब्जा हटाया गया. अगुआई नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी श्रवण कुमार ने की.
कहा कि मुख्य सड़कों से अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो अब नगर पर्षद जुर्माना लगायेगी. अभियान को लेकर फुटपाथी दुकानदारों में हड़कंप मच गया. दुकानदार अपने-अपने ठेलों को लेकर इधर-उधर भागते नजर आये. अभियान में स्वच्छता निरीक्षक अजीत कुमार राय, कनीय अभियंता सुनील कुमार समेत नगर थाना के पुलिस बल कई जवान भी मौजूद थे.
सीएमआइ की जमीन पर कब्जा को लेकर हो-हंगामा : तिसरी. तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएमआइ की जमीन पर अवैध कब्जा किये जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. सोमवार को बंदोबस्ती के तहत मिली जमीन पर ग्रामीण काम करने पहुंचे तो अवैध रूप से उक्त जमीन पर कब्जा कर रह रहे लोगों ने हो-हंगामा करना शुरू कर दिया. मामले की सूचना तिसरी थाना को दी गयी. थाना प्रभारी विनोद उरांव स्थल पर पहुंचे और निर्माण कार्य पर रोक लगा दी. कहा कि एसडीओ या अंचल से आदेश मिलने के बाद ही अब लोग जमीन पर काम कर सकेंगे.
इधर लोगों का कहना है कि आज भी मुख्यालय स्थित सीएमआइ की जमीन पर दर्जनों लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है. इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि सरकार द्वारा उन्हें बंदोबस्ती में जमीन दी गयी है, लेकिन खेती करने के बदले लोग घर बना रहे हैं. ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए.