मनरेगा में बेहतर प्रदर्शन नहीं करने पर रोजगार सेवकों को सेवा समाप्ति की चेतावनी
गिरिडीह : जिला को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक सोमवार को समाहरणालय में हुई. अध्यक्षता डीसी उमाशंकर सिंह ने की. डीसी ने सभी प्रखंड के बीडीओ को बजट के अनुसार खर्च करने व मानव दिवस सृजन करने का निर्देश दिया.
डीसी ने कहा कि सितंबर माह में 26 लाख मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अब तक 12 लाख मानव दिवस मनरेगा में सृजित किया जा चुका है. डीसी ने मनरेगा में शेष मानव दिवस को अविलंब सृजित करने की बात कही. उन्होंने मनरेगा सेल को निर्देश दिया कि पंचायतवार मनरेगा योजना की समीक्षा करें. लगातार दो-तीन सप्ताह में अगर मनरेगा में बेहतर प्रदर्शन नहीं किया गया तो वैसे रोजगार सेवकों को बिना शो-कॉज के सेवा समाप्त कर दी जायेगी.
सरिया, बेंगाबाद, गांडेय व पीरटांड़ का रहा बेहतर प्रदर्शन : बैठक में डीसी ने पाया कि खर्च के मामले में सरिया, बेंगाबाद, गांडेय व पीरटांड़ प्रखंड का बेहतर प्रदर्शन रहा है. डीसी ने चारों प्रखंड के बीपीओ को प्रशस्ति पत्र देने की बात कही. सबसे खराब प्रदर्शन देवरी, गावां व बिरनी का मिला. तीनों प्रखंड के बीपीओ को चेतावनी देते हुए योजनाओं को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि सघन सहगामी कार्यक्रम का नाम बदल कर योजना बनाओ अभियान 2016 कर दिया गया है. अभियान की सफलता को लेकर पंचायत प्लानिंग टीम का चयन किया जाना है.
अभिश्रण में 60-40 की योजनाएं का चयन किया जायेगा. वर्ष 2016-17 के लिए योजनाओं की स्वीकृति दी जायेगी. इंदिरा आवास की समीक्षा करते हुए डीसी श्री सिंह ने वर्ष 2012-13 से लेकर वर्ष 2014-15 की योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बीडीओ स्वयं अभिलेखों की जांच करेंगे और जिला से भी पदाधिकारी प्रखंडों में जाकर योजनाओं की जांच करेंगे.
मौके पर ये थे मौजूद : मौके पर डीडीसी वीरेंद्र भूषण, डीआरडीए निदेशक अवध नारायण प्रसाद, पीओ बसंत कुमार समेत बीडीओ अशोक कुमार, कपिल कुमार, विकास कुमार राय, मो जहीर आलम, मो क्यूम अंसारी, नरेश कुमार वर्मा आदि मौजूद थे.