30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीण

विभागीय के अधिकारियों व कर्मियों को ग्रामीणों ने घेरा गिरिडीह/जमुआ : जले ट्रांसफॉर्मर की जगह पुराना ट्रांसफॉर्मर लगाने गये बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मियों को मंगलवार को ग्रामीणों का विरोध ङोलना पड़ा.पुराना ट्रांसफॉर्मर लगाये जाने के विरोध में मुफस्सिल थाना इलाके के चैताडीह के लोगों ने दो घंटे तक गिरिडीह बाइपास रोड को जाम […]

विभागीय के अधिकारियों व कर्मियों को ग्रामीणों ने घेरा

गिरिडीह/जमुआ : जले ट्रांसफॉर्मर की जगह पुराना ट्रांसफॉर्मर लगाने गये बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मियों को मंगलवार को ग्रामीणों का विरोध ङोलना पड़ा.पुराना ट्रांसफॉर्मर लगाये जाने के विरोध में मुफस्सिल थाना इलाके के चैताडीह के लोगों ने दो घंटे तक गिरिडीह बाइपास रोड को जाम भी रखा.उनका कहना था कि चैताडीह गांव में पिछले दो महीने से ट्रांसफॉर्मर जला पड़ा है.

कई बार ट्रांसफॉर्मर की मांग की गयी, लेकिन विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की गयी. काफी प्रयास के बाद मंगलवार को ट्रांसफॉर्मर दिया गया लेकिन विभाग ने नये ट्रांसफॉर्मर की जगह पुराना ट्रांसफॉर्मर दे दिया.

ग्रामीणों ने कहा कि नया ट्रांसफॉर्मर नहीं दिया गया तो आगे भी आंदोलन किया जायेगा. इधर ग्रामीणों के विरोध के कारण पुराना ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया. इस संदर्भ में विभाग के सहायक अभियंता रणधीर ने कहा कि ग्रामीण नये ट्रांसफॉर्मर की मांग कर रहे हैं. मामले से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया जायेगा.

इधर, जमुआ थाना क्षेत्र के घोरंजो स्थित बाड़ाडीह मोड़ के पास मंगलवार को बेरहाबाद के ग्रामीणों ने ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के बैनर तले ट्रांसफॉर्मर की मांग को लेकर सड़क जाम की. करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहने से आवागमन बाधित रहा.

सड़क जाम का नेतृत्व आजसू के प्रखंड सचिव गौतम सागर राणा कर रहे थे. ग्रामीणों ने कहा कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को आवेदन दिया गया, लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा है. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी केदार नाथ प्रसाद जामस्थल पर पहुंचे और सड़क जाम हटवाया.

मौके पर जंगी यादव, बजरंगी साव, रामू यादव, लोचन दास, राजू सिंह, बसंत सिंह, राजकुमार दास, प्रदीप ठाकुर, मानिक चंद ठाकुर, राजू राणा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें