Advertisement
मोक्ष कल्याणक महोत्सव आज : उमड़े श्रद्धालु, देश भर से जुटने लगे हैं यात्री
प्रशासन के साथ संस्था के लोग भी जुटे हैं व्यवस्था में पीरटांड़/मधुबन : नाचते-गाते तीर्थ यात्रियों का हुजूम,जगह-जगह बने तोरणद्वार, चारों ओर भगवान पाश्र्वनाथ के जयकारे. यह नजारा है मधुबन का. भगवान पाश्र्वनाथ के मोक्ष दिवस को लेकर मधुबन में जैन तीर्थ यात्रियों का जत्था लगातार पहुंच रहा है. शुक्रवार तक 20 हजार से अधिक […]
प्रशासन के साथ संस्था के लोग भी जुटे हैं व्यवस्था में
पीरटांड़/मधुबन : नाचते-गाते तीर्थ यात्रियों का हुजूम,जगह-जगह बने तोरणद्वार, चारों ओर भगवान पाश्र्वनाथ के जयकारे. यह नजारा है मधुबन का.
भगवान पाश्र्वनाथ के मोक्ष दिवस को लेकर मधुबन में जैन तीर्थ यात्रियों का जत्था लगातार पहुंच रहा है. शुक्रवार तक 20 हजार से अधिक तीर्थ यात्री यहां पहुंच चुके हैं.
लगभग 12 हजार यात्रियों ने शुक्रवार को पहाड़ पर चढ़ कर भगवान पाश्र्वनाथ के दर्शन किये. शनिवार को भी हजारों यात्री पर्वत पर चढ़ेंगे और भगवान पाश्र्वनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस मनायेंगे. मोक्ष सप्तमी पर शनिवार को निर्वाण लाड़ू भी चढ़ाया जायेगा.भारत वर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के प्रबंधक सुमन सिन्हा ने बताया कि संस्था ने मोक्ष सप्तमी की तैयारी पूरी कर ली है.
जगह-जगह स्वागत कक्ष खोला गया है. चिकित्सा केंद्र, पेयजल की व्यवस्था भी यात्रियों के लिए की गयी है.वहीं संस्था ने पर्वत के डाकबंगला पर अल्पाहार व भोजन का भी विशेष प्रबंध किया है. इधर बताया जाता है कि अन्य संस्थाओं ने भी मोक्ष सप्तमी को लेकर पूरी तैयारी है.
सुबह निकलेगी यात्रा : शनिवार की सुबह पांच बजे बीसपंथी कोठी से पारसनाथ टोंक के लिए लोग निकल पड़ेंगे. पहाड़ पर ही भगवान को विराजमान कर अभिषेक पूजन, शांति धारा व विभिन्न विधियों के बाद निर्वाण लाड़ू चढ़ाया जायेगा.
जगह-जगह तैनात हैं जवान, मुख्य सड़क वन वे : मोक्ष सप्तमी को लेकर यूपी, एमपी, बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के अलावा विभिन्न प्रदेशों से श्रद्धालु मधुबन पहुंच चुके हैं.
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए डीसी उमाशंकर सिंह व एसपी कुलदीप द्विवेदी के निर्देश पर प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर रखी है.
सीएस सिद्धार्थ सन्याल के देखरेख में चिकित्सकों की टीम मधुबन में कैंप किये हुए है, वहीं डीएसपी विजय आशीष कुजूर की अगुआई में सीआरपीएफ व पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात हैं. मधुबन के मुख्य सड़क को वन वे कर दिया गया है.
पैदल पहुंच रहे श्रद्धालु : मोक्ष सप्तमी पर भगवान पाश्र्वनाथ के दर्शन व निर्वाण लाड़ू चढ़ाने के लिए हजारीबाग, कोडरमा, रांची व झुमरी तिलैया से छह सौ पैदल यात्रियों का जत्था भी शुक्रवार की दोपहर को मधुबन पहुंचा.
पैदल पहुंचे यात्रियों में से जय पारस यात्रा संघ के भी यात्री थे जो मधुबन पहुंच कर काफी खुश थे. बताया गया कि सभी यात्री शनिवार की सुबह तक भगवान पारसनाथ के पास पहुंच जायेंगे.
कांवारियों का जत्था रवाना : हजारीबाग रोड. सरिया प्रखंड के केशवारी गांव से कांवरियों का एक जत्था बाबा नगरी देवघर के लिए रवाना हुआ़ इसके पूर्व सभी कांवरियों ने स्थानीय दुर्गा मंडप व शिवालय में पूजा-अर्चना की. मौके पर संजीत, जितेंद्र, अरविंद, डेगलाल, राजदेव, बलदेव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement