27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलाने के प्रयास में तीन को जेल

– दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज – बगोदर के कुदर गांव की घटना बगोदर : बगोदर पुलिस ने कुदर गांव में रविवार को पेट्रोल छिड़क कर जलाने के प्रयास मामले में तीन नामजदों को गिरफ्तार कर लिया है. इन्हें सोमवार को जेल भेज दिया गया. बताया जाता है कि रविवार की सुबह कुदर गांव में […]

– दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज
– बगोदर के कुदर गांव की घटना
बगोदर : बगोदर पुलिस ने कुदर गांव में रविवार को पेट्रोल छिड़क कर जलाने के प्रयास मामले में तीन नामजदों को गिरफ्तार कर लिया है. इन्हें सोमवार को जेल भेज दिया गया. बताया जाता है कि रविवार की सुबह कुदर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो गोतिया आपस में ही उलझ गये, जिसमें घटना को अंजाम दिया गया.
मामले को लेकर बगोदर थाना में दोनों ओर से अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है. पहले मामले में प्रकाश राम (पिता स्व भुलो राम) ने अपने बयान में कहा है कि रविवार की सुबह वह अपने खेत में काम कर रहा था़ इसी बीच गोतिया रामचंद्र राम उर्फ मांझी राम, विकास राम, प्रमिला देवी, मुकेश राम आये और मेरे शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. वहां से किसी तरह भाग कर जान बचायी.
प्रकाश के बयान पर बगोदर थाना में कांड संख्या 332/15 दिनांक 16/8/15 धारा 341, 342, 323, 326, 307 34 के तहत रामचंद्र राम, विकास राम, प्रमिला देवी, मुकेश राम (चारों ग्राम कुदर) पर मामला दर्ज किया गया है.
वहीं दूसरे पक्ष से रामचंद्र राम ने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि रविवार की सुबह मेरी जमीन पर प्रकाश राम व अन्य दीवार दे रहे थे. मेरा लड़का मुकेश राम जमीन को देखने गया तो उनलोगों ने मारपीट की. इस मामले को लेकर बगोदर थाना में कांड संख्या 333/15 दिनांक 16/8/15 धारा 341, 323 34 के तहत प्रकाश राम, सुभाष राम, राम कुमार राम( तीनों ग्राम कुदर) पर मामल दर्ज किया गया है.
अनुसंधान जारी : थानेदार : बगोदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पेट्रोल छिड़क कर प्रकाश राम को जलाने के प्रयास के मामले में मुकेश राम, विकास राम (दोनों पिता रामचंद्र राम) वहीं रामचंद्र राम (पिता चुल्ही राम)को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया गया है. दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस छानबीन जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें