Advertisement
उत्पादन प्रभावित, लोकल सेल ठप
सूरज सिन्हा, गिरिडीह भारी बारिश की वजह से सीसीएल गिरिडीह परियोजना के माइंसों में पानी का स्तर बढ़ जाने से कोयला उत्पादन प्रभावित है. नियमित रूप से कोयला का उत्पादन नहीं होने के कारण लोकल सेल भी ठप है. इससे डीओ धारक समेत ट्रकों के मालिक व लोकल सेल के मजदूरों को आर्थिक तंगी से […]
सूरज सिन्हा, गिरिडीह
भारी बारिश की वजह से सीसीएल गिरिडीह परियोजना के माइंसों में पानी का स्तर बढ़ जाने से कोयला उत्पादन प्रभावित है. नियमित रूप से कोयला का उत्पादन नहीं होने के कारण लोकल सेल भी ठप है. इससे डीओ धारक समेत ट्रकों के मालिक व लोकल सेल के मजदूरों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है. कोयला का उत्पादन नहीं होने से सीसीएल को भी नुकसान हो रहा है.
कोयला उत्पादन में तेजी लाने को लेकर परियोजना पदाधिकारी एके राय द्वारा लगातार दोनों माइंसों का भ्रमण कर अधिकारियों व कर्मियों को विशेष निर्देश दिया जा रहा है. विदित हो कि जुलाई माह में मॉनसून के कारण भारी बारिश हुई. इस वजह से गिरिडीह परियोजना अंतर्गत कबरीबाद माइंस एवं ओपेनकास्ट परियोजना में पानी का स्तर बढ़ गया है. माइंसों में पानी भर जाने से कोयला उत्पादन में परेशानी हो रही है.
कोयला ढुलाई के इंतजार में सैकड़ों ट्रक डंपयार्ड में खड़े है. इस मामले को लेकर ट्रक ऑनर एसोसिएशन एवं ट्रेड यूनियन के नेताओं ने प्रबंधन से माइंसों से पानी की निकासी कर कोयला उत्पादन कार्य में तेजी लाने की मांग की है.
जल्द होगा नियमित रूप से उत्पादन : पीओ
गिरिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी एके राय ने कहा कि माइंसों से युद्धस्तर पर पानी निकासी का कार्य किया जा रहा है. साथ ही उत्पादन कार्य भी जारी है. जल्द ही नियमित रूप से कोयला का उत्पादन शुरू हो जायेगा.
मॉनसून के कारण थोड़ी दिक्कतें आ रही है. समरसेबल पंप के माध्यम से माइंसों से पानी निकासी का कार्य किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement