Advertisement
डीसी ने अधिकारियों को दिया निर्देश
गिरिडीह : डीसी उमाशंकर सिंह ने परियोजनाओं के लिए जमीन का प्रस्ताव भेजने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. उन्होंने मंगलवार को समाहरणालय स्थित अपने चैंबर में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने रेलवे, एनएचएआइ व विशेष रेल परियोजना को दी जाने वाली जमीन की समीक्षा की. पाया कि विशेष रेल परियोजना के लिए […]
गिरिडीह : डीसी उमाशंकर सिंह ने परियोजनाओं के लिए जमीन का प्रस्ताव भेजने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. उन्होंने मंगलवार को समाहरणालय स्थित अपने चैंबर में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की.
उन्होंने रेलवे, एनएचएआइ व विशेष रेल परियोजना को दी जाने वाली जमीन की समीक्षा की. पाया कि विशेष रेल परियोजना के लिए कुछ जमीन अधिग्रहण किया जाना है.जिला भू अजर्न पदाधिकारी को अविलंब जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कहा कि जिले में कई स्थानों पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन बनाया जाना है.
उन्होंने अंचलाधिकारी को संबंधित परियोजना के लिए जमीन उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया. कहा कि अंचलाधिकारी मिशन मोड में जमीन उपलब्ध करायें, ताकि निर्धारित अवधि के अंदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन बन सके.
खाद्य सुरक्षा को लेकर सभी प्रखंडों में गोदाम बनाया जाना है. उन्होंने अंचलाधिकारियों को जमीन का प्रस्ताव शीघ्र भेजने का निर्देश दिया. मौके पर अपर समाहर्ता रवींद्र कुमार सिंह, जिला भू अजर्न पदाधिकारी शंकर प्रसाद सिंह समेत रेलवे, एनएचआई के अधिकारी व संबंधित अंचलों के सीओ भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement