घटना धनैपुरा पंचायत के उडमंडरी की
राजधनवार : धनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत धनैपुरा पंचायत के उडमंडरी में बुधवार दोपहर को खेत से लौटने के क्रम में होरिल महतो के 30 वर्षीय पुत्र सुरेश यादव की हत्या हो गयी. मामले को लेकर धनवार थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मृतक के परिजनों ने बढ़न महतो के पुत्रों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद से बढ़न महतो का परिवार भी फरार बताया जा रहा है.
मृतक के बड़े भाई केदार यादव ने बताया कि बढ़न महतो उनका गोतिया है. पिछले साल दोनों परिवार में जमीन विवाद को लेकर झड़प हुई थी. आज दोपहर बाद लगभग चार बजे जब मेरा भाई सुरेश खेत से लौट रहा था तब नागो महतो, सुरेंद्र यादव, रोहन यादव समेत आठ लोग अपने घर पर घात लगा कर बैठे थे.
जैसे ही सुरेश वहां पहुंचा सबों ने एक साथ लाठी डंडा व धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. हो-हल्ला सुनने पर लोग दौड़े तो हमलावर फायरिंग करते हुए भाग निकले. पुलिस मामले की जांच कर रही है.