तीन गिरिडीह रेफर
गिरिडीह/देवरी : भेलवाघाटी थाना क्षेत्र और गिरिडीह मुफस्सिल क्षेत्र में सोमवार को मारपीट में 17 लोग घायल हो गये. भेलवाघाटी के बुतरुवाटांड में सोमवार को जमीन विवाद को दो पक्षों में मारपीट हो गयी, जिसमें 10 लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के विश्वनाथ हाजरा, पुरनी देवी, बिजय हाजरा, ललिता देवी, रूपा देवी ,ढालो हाजरा ,गुड्डू कुमार, एतवारी हाजरा तथा दूसरे पक्ष के तुलिया देवी व कामेश्वर हाजरा शामिल हैं.घायलों का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में करवाया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल विश्वनाथ हाजरा ,पुरनी देवी व रूपा देवी को गिरिडीह रेफर कर दिया गया है. इधर मामले को ले दोनों पक्षों भेलवाघाटी थाना में आवेदन दिया है. थाना प्रभारी रामचंद्र रजक ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों में मारपीट में सात लोग घायल हो गये. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करहबारी मरपीट में पानी को लेकर दो पक्षों में हुए मारपीट में एक पक्ष से वार्ड सदस्य रशिदा खातून, रेहाना प्रवीण व सरफराज अंसारी घायल हुए हैं. वहीं दूसरे पक्ष से शलीनी बीबी, साजदा खातून व बसिरन खातून घायल हुए हैं.
घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इधर दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में हुई. यहां एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले एक मैनेजर को कुछ लोगों ने मारपीट कर घालय कर दिया. घायल अनिल सिंह मुज्जफरपुर के रहने वाले हैं. अनिल ने बताया कि दो लोग फैक्ट्री के पास दुकान लगा रहे थे, विरोध करने पर मारपीट की गयी. मामले की सूचना मुफस्सिल पुलिस को दे दी गयी है.