Advertisement
मत्स्य पालन देखने बराकर घाट गये तीन युवक डूबे
मृतक गिरिडीह के नावाशेर गांव का रहने वाला गिरिडीह/निरसा : निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत बराकर नदी के दुर्गापुर घाट पर गुरुवार की दोपहर 12 बजे गिरिडीह निवासी रंजीत मंडल (24) की डूबने से मौत हो गयी. उसके दो मित्र किसी तरह से नदी से बाहर निकले. काफी मशक्कत के बाद शाम सात बजे स्थानीय मछुआरों […]
मृतक गिरिडीह के नावाशेर गांव का रहने वाला
गिरिडीह/निरसा : निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत बराकर नदी के दुर्गापुर घाट पर गुरुवार की दोपहर 12 बजे गिरिडीह निवासी रंजीत मंडल (24) की डूबने से मौत हो गयी. उसके दो मित्र किसी तरह से नदी से बाहर निकले. काफी मशक्कत के बाद शाम सात बजे स्थानीय मछुआरों ने नदी से शव को बाहर निकाला. मौके पर पहुंच कर पुलिस व स्थानीय लोगों ने भी काफी सहयोग किया.
कैसे घटी घटना
गिरिडीह जिला के नावाशेर (गांडेय) निवासी रंजीत मंडल व निरोज गिरि बुधवार को अपने मित्र चेरका मंडल के घर मदनडीह पहुंचे. आज सुबह तीनों दुर्गापुर नदी घाट स्थित केज कल्चर से मत्स्य पालन देखने के लिए गये. तीनों मत्स्य पालन में प्रयोग आने वाले प्लास्टिक की डेंगी( नाव) पर चढ़ कर केज कल्चर तक रस्सी पकड़ते-पकड़ते पहुंचे.
वापस लौटने के क्रम में तेज हवा के झोंका से अनियंत्रित होकर नाव पलट गयी. तीनों डूबने लगे. निरोज व चेरका किसी तरह तैर कर किनारे पहुंच गये. दोनों ने रंजीत को बचाने का प्रयास किया.
लेकिन रंजीत को संभवत: तैरना नहीं आता था, इसलिए डूब गया. सूचना पाकर पुलिस व काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे. भारी मशक्कत करने के बाद मछुआरों ने जाल से रंजीत के शव को सात घंटे के बाद नदी से निकाला. समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन निरसा नहीं पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement