बगोदर : बगोदर पुलिस ने शनिवार को बगोदर थाना क्षेत्र के विभिन्न लाइन होटलों में छापेमारी कर पांच बाल मजदूरों को मुक्त कराया और बाल कल्याण समिति गिरिडीह के हवाले किया़ बगोदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह की अगुआई में छापेमारी अभियान चलाया गया़ मुक्त कराये गये बच्चे बरांय ,डोरंडा, बिरनी, सासाराम और चिरकी के रहने वाले हैं.
इनकी उम्र 12 से 15 वर्ष के बीच है. अभियान को लेकर बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड, हरिहर धाम , बगोदर बाजार व आस-पास के होटलों मालिकों में हड़कंप है.