12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार

गिरिडीह : नगर थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी बुधवार को थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा ने पत्रकार वार्ता में दी. श्री सिन्हा ने बताया कि हाल के दिनों में हुई बाइक चोरी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान के साथ-साथ वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया […]

गिरिडीह : नगर थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी बुधवार को थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा ने पत्रकार वार्ता में दी.
श्री सिन्हा ने बताया कि हाल के दिनों में हुई बाइक चोरी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान के साथ-साथ वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा था. बुधवार को भी शहरी इलाके में वाहन की चेकिंग की जा रही थी. इसी क्रम में नगर थाना के सामने पुलिस ने एक लाल रंग की पल्सर बाइक को रोका.
पुलिस को देखते ही बाइक पर सवार युवक भागने लगा. पुलिस ने पीछा करते हुए युवक को पकड़ लिया और कागजात की मांग की. युवक ने कागजात दिखाने में असमर्थता जाहिर की. पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि बाइक चोरी की है. थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया युवक कारूडीह जमुआ का रहने वाला मुख्तार अंसारी है. मुख्तार चोरी के वाहन को बेचने का काम करता है. पल्सर को भी वह बेचने के लिए गिरिडीह आया था.
शमशेर है मास्टर माइंड : थाना प्रभारी श्री सिन्हा ने बताया कि मुख्तार को चोरी का बाइक बेचने का जिम्मा गांडेय के शमशेर ने दिया था. शमशेर कई कांडों का अभियुक्त है और मोटरसाइकिल चोरी करने में शमशेर को महारथ हासिल है. मुख्तार से बाइक चोरी के संदर्भ में जानकारी इकट्ठा की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें