गिरिडीह : साइबर क्राइम के एक मामले की जांच के लिये बुधवार को साउथ दिल्ली के नेब सराय की पुलिस गिरिडीह मुफस्सिल थाना पहुंची. टीम में नेब सराय थाना के सअनि मखन सिंह के साथ जवान राजेश कुमार थे.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि वर्ष 2014 में नेब सराय थाना इलाके की पुष्पा सागर नामक महिला ठगी की शिकार हुई थी. उसके तीन बैंक खाते से फर्जी तरीके से नौ लाख रुपये निकाल लिये गये थे. जांच के दौरान एक मोबाइल नंबर मिला जो गिरिडीह के झरियागादी के एक युवक के नाम पर था.
उक्त मोबाइल नंबर के सत्यापन के लिए वे गिरिडीह पहुंचे हैं. इसके बाद मुफस्सिल थाना के एएसआइ पीएन राय के साथ दिल्ली पुलिस झरियागादी पहुंची. यहां उक्त युवक ने बताया कि उसके पहचान पत्र का गलत इस्तेमाल कर किसी ने सीम लिया है और फर्जीवाड़ा कर रहा है.
उधर मुफस्सिल थाना के एएसआइ श्री राय ने बताया कि एक मोबाइल नंबर के पता का सत्यापन करने दिल्ली पुलिस आयी थी. जांच करने के बाद टीम वापस चली गई.