24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसों में युवक की मौत,14 घायल

गिरिडीह के बरवाडीह, गांडेय के महेशमुंडा, जमुआ के खेदुवाडीह व हीरोडीह के मलहो में घटी घटना गिरिडीह/जमुआ/हीरोडीह : गिरिडीह, गांडेय, जमुआ व हीरोडीह में शनिवार को हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गयी, वहीं 14 लोग घायल हो गये. गांडेय-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर महेशमुंडा मिशन स्कूल के पास देर शाम को […]

गिरिडीह के बरवाडीह, गांडेय के महेशमुंडा, जमुआ के खेदुवाडीह व हीरोडीह के मलहो में घटी घटना
गिरिडीह/जमुआ/हीरोडीह : गिरिडीह, गांडेय, जमुआ व हीरोडीह में शनिवार को हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गयी, वहीं 14 लोग घायल हो गये. गांडेय-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर महेशमुंडा मिशन स्कूल के पास देर शाम को दो बाइक के बीच टक्कर हो गयी.
घटना में महेशमुंडा निवासी मो अफजल (35 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं अफजल की बीबी रेशमा बानो, पुत्री रुही परवीन(3), गांडेय के चंपापुर निवासी मो सरफराज व एकरामुल अंसारी घायल हो गये. बताया जाता है कि अफजल अपनी पत्नी व बेटी के साथ बाइक पर सवार होकर बरियारपुर जा रहा था.
तभी मिशन स्कूल के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक ने धक्का मार दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी को सदर अस्पताल भेजवाया. जहां इलाज के दौरान अफजल ने दम तोड़ दिया. घायलों की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर, मुफस्सिल थाना इलाके के बरवाडीह स्थित बाल्टी कारखाना के पास शनिवार की सुबह दो बाइक की टक्कर होने से चार युवक घायल हो गये.
घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. बताया जाता है कि सिमरिया धौड़ा निवासी मो हसीम, मो करीम व भोला यादव बाइक से कही जा रहे थे. इसी क्रम में बाल्टी कारखाना के पास एक अन्य बाइक से टक्कर हो गयी. बाइक पर अंबाटांड़ निवासी मो सरवर सवार था. घटना में चारों को चोट लगी. इधर, घायलों को देखने के लिए परिजन समेत अन्य लोगों की भीड़ सदर अस्पताल परिसर में उमड़ पड़ी. इधर, कोडरमा-जमुआ मुख्य मार्ग पर मलहो गांव के पास एक गड्ढे में गिरने से दो बाइक सवार घायल हो गये.
बताया जाता है कि इसराइल अंसारी व समशुद्दीन अंसारी बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान हाइवा द्वारा चकमा दिये जाने के कारण दोनों बाइक समेत गिर गये. साथ ही निमापहरी गांव के पास भी महेंद्र व प्रदीप बाइक से गिर कर घायल हो गये. दोनों अपने घर राजधनवार लौट रहे थे. चारों घायलों का इलाज स्थानीय एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है.
बाइक व ट्रक में टक्कर दो भाई घायल
जमुआ : जमुआ-देवघर रोड पर खेदुवाडीह के पास एक ट्रक व बाइक में टक्कर हो गयी. घटना में बाइक पर सवार देवरी थाना अंतर्गत पतारडीह के दो सगे भाई मो असलम अंसारी व मो अजमल अंसारी घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया.
घायल मो असलम अंसारी ने कहा कि वे दोनों भाई ईदगाह में नमाज अदा कर बाइक से अपने बहन के घर जमुआ थाना के रेयोडीह जा रहे थे.
खेदुवाडीह के पास जमुआ की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इससे दोनों घायल हो गये. समाचार लिखे जाने तक मामले की जानकारी जमुआ पुलिस को नहीं दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें