12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकासशील जिला बनेगा गिरिडीह : नीलकंठ

ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री ने अधिकारियों को कड़ी मेहनत करने को कहा गिरिडीह : राज्य के ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री सह प्रभारी जिला मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा है कि गिरिडीह जिले को सुदृढ़ व विकासशील जिला बनाया जायेगा. इसके लिए अधिकारियों को कड़ी मेहनत करनी होगी. श्री मुंडा गुरुवार […]

ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री ने अधिकारियों को कड़ी मेहनत करने को कहा
गिरिडीह : राज्य के ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री सह प्रभारी जिला मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा है कि गिरिडीह जिले को सुदृढ़ व विकासशील जिला बनाया जायेगा. इसके लिए अधिकारियों को कड़ी मेहनत करनी होगी. श्री मुंडा गुरुवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि डेढ़ वर्ष पूर्व योजना समिति की बैठक में लिये गये प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया गया है. बैठक में सदस्यों द्वारा विभिन्न विकास योजनाओं को पटल पर रखा गया. योजनाओं की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि विकास योजनाओं का कार्य गति में है. कहीं कार्य अच्छे हो रहे हैं तो कहीं संतोषप्रद नहीं हैं. कुल मिलाकर अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि समय सीमा के अंदर विकास योजनाओं को पूरा करें.
केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार पंचायत चुनाव : उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार पंचायत चुनाव कराये जायेंगे. जिले में अधूरी योजनाओं को पूरा करने पर सरकार विचार कर रही है.
बीआरजीएफ की योजनाओं को लेकर पूछे गये सवाल पर ग्रामीण विकास मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि बीआरजीएफ की अपूर्ण योजनाओं को चिह्न्ति किया गया है. पूरे जिले में 4500 ऐसी योजनाएं हैं जिन्हें पूरा कराने के लिए सरकार कोशिश कर रही है.
इसके लिए सरकारी स्तर पर एक टीम का गठन किया गया है. सरकार सभी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करायेगी. प्रभारी मंत्री ने कहा कि वर्ष 2014-15 में पारित वार्षिक कार्य योजना में से प्राथमिकता के अनुसार योजनाओं की अनुशंसा की गयी है और इनके कार्यान्वयन के लिए सरकार गंभीर है. कहा कि अधिकारी कड़ी मेहनत करें, विकास के लिए सरकार गंभीर है. विकास से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा.
सरकार की कोशिश रहेगी कि सभी योजनाएं ससमय पूरी हों. उन्होंने कहा कि डेढ़ वर्ष के फासले पर योजना समिति की बैठक हुई है. अब समय पर योजना समिति की बैठक होगी और जनहित में योजनाओं की मंजूरी दी जायेगी.
मौके पर गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शहाबादी, जमुआ विधायक केदार हाजरा, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, डीसी उमाशंकर सिंह, जिला योजना पदाधिकारी डीके गौतम, डीआरडीए निदेशक अवध नारायण प्रसाद, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय, जिला सांसद प्रतिनिधि अर्जुन बैठा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें