Advertisement
वज्रपात से युवक की मौत, मातम
देवरी : देवपहाड़ी गांव में वज्रपात की चपेट में आने से नरेश राम के पुत्र प्रमोद राम (20) की मौत हो गयी. घटना बुधवार दोपहर एक बजे की है. प्रमोद भदवा बहियार स्थित अपने खेत में काम कर लौट रहा था. इसी दौरान वज्रपात हुआ. घटना के बाद युवक को इलाज के लिए जमुआ ले […]
देवरी : देवपहाड़ी गांव में वज्रपात की चपेट में आने से नरेश राम के पुत्र प्रमोद राम (20) की मौत हो गयी. घटना बुधवार दोपहर एक बजे की है. प्रमोद भदवा बहियार स्थित अपने खेत में काम कर लौट रहा था.
इसी दौरान वज्रपात हुआ. घटना के बाद युवक को इलाज के लिए जमुआ ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक लंगटा बाबा महाविद्यालय में इंटर पार्ट टू का छात्र था.
इधर सूचना पर प्रमुख सुमित्र देवी, उप प्रमुख क्रांति देवी, बीडीओ रवींद्र चौधरी, मुखिया रामनारायण दास, पंसस धोकल दास, राधा देवी, वार्ड सदस्य मीना शेखर, गुड़िया देवी, झाविमो नेता सत्यनारायण दास, कांग्रेस नेता कपिलदेव राय, राजद के विजय हाजरा आदि देवपहाड़ी पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाया. इस दौरान मुखिया रामनारायण दास ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग बीडीओ से की. बीडीओ रवींद्र चौधरी ने कहा कि पीड़ित परिवार को प्रावधान के अनुसार मुआवजा उपलब्ध करवाया जायेगा.
परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल : वज्रपात से हुई युवक की मौत से गांव में मातम छा गया है
परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है. जिप सदस्य राजेश गोप, गीता हाजरा, तरन्नुम खातून, मुखिया कुरबान अंसारी, रुखसाना खातून आदि ने युवक की मौत पर शोक जताया है और मुआवजा देने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement