डुमरी/इसरी बाजार : निमियाघाट थाना क्षेत्र के चैनपुर स्थित अग्र परियोजना केंद्र में गुरुवार की रात नक्सलियों ने लैंड माइंस विस्फोट कर तीन निमार्णाधीन भवन को उड़ा दिया. विस्फोट के कारण तीन मंजिला स्टाफ क्वार्टर भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
वही दो मंजिला प्रशासनिक भवन व एक मंजिला प्रोजेक्ट पायलट ऑफिस भवन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है. तीनों निमार्णाधीन भवन की लागत करीब एक करोड़ रुपये बतायी जा रही है. स्टॉफ क्वार्टर का निर्माण भवन प्रमंडल गिरिडीह तथा प्रशासनिक भवन व प्रोजेक्ट पायलट ऑफिस भवन का निर्माण ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल गिरिडीह द्वारा कराया जा रहा है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे निमियाघाट थाना प्रभारी आरके राणा व सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट डी यादव ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली.