गिरिडीह, झारखंड: माओवादियों ने गिरिडीह जिले के चैनपुर में दो नव निर्मित भवनों को उडा दिया. पुलिस अधीक्षक कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि तडके करीब 50 माओवादी इलाके में पहुंचे और विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल कर तीन मंजिला भवन और उससे लगे एक मंजिला भवन को उडा दिया. हालांकि, किसी की जान नहीं गयी.
भवनों का निर्माण राज्य और केंद्र सरकार की कवायद, रेशम उत्पादन विकास के लिए किया गया था.उन्होंने बताया कि ठेकेदारों से रंगदारी मांगी गयी थी और नहीं दिए जाने के कारण शायद भवनों को उडा दिया गया.