गिरिडीह/डुमरी : मुफस्सिल थाना पुलिस ने 11 माह पूर्व इलाके से चोरी गये ट्रक को बरामद कर लिया है. मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर निमियाघाट थाना इलाके के बालूटांड़ स्थित श्री साईं फिलिंग सेंटर के पास छापामारी कर ट्रक को जब्त किया.
4 अगस्त 2014 को बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मकदूमपुर निवासी वजीर अंसारी ने थाना में शिकायत की थी कि उसका ट्रक (जेएच07डी/9425) चोरी हो गया है. आवेदन में वजीर ने कहा था कि ट्रक का चालक उसका दामाद इसरी बाजार निवासी मंजूर आलम है. मंजूर ट्रक को लेकर गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरसिंहरायडीह स्थित एक फैक्टरी गया था.
बाद में दामाद ने यह कहा कि मुफस्सिल थाना इलाके के काला पहाड़ के पास अपराधियों ने ट्रक समेत उसे अगवा कर लिया और उसे जमुआ में छोड़ दिया. वजीर ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा था कि उसके ट्रक की चोरी में दामाद मंजूर आलम, दामाद का भाई मंसूर आलम व समधी असमुद्दीन अंसारी शामिल हैं. आवेदन पर मुफस्सिल पुलिस ने कांड संख्या 390/14 के तहत मंजूर, मंसूर और असमुद्दीन को नामजद आरोपित बनाया. कांड के अनुसंधान का जिम्मा सअनि युगल सिंह को सौंपा गया.
श्री सिंह ने कांड का अनुसंधान शुरू किया तो चोरी की बात सामने आयी. मामले में वाहन के चालक मंजूर आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेजा. वहीं दूसरे नामजद असमुद्दीन ने जमानत ले ली, जबकि मंसूर फरार हो गया. मंगलवार को थाना प्रभारी अजय कुमार साहू को सूचना मिली की चोरी गया ट्रक का नंबर बदल कर ट्रक को जीटी रोड के पास एक पेट्रोल पंप के पास रखा गया है. इसी सूचना पर श्री साहू ने कांड के अनुसंधानकर्ता सअनि युगल सिंह को छापामारी करने का निर्देश दिया और ट्रक को बरामद किया.
ट्रक का बदल दिया था हुलिया : बताया जाता है कि ट्रक को खपाने के लिये आरोपियों ने ट्रक का हुलिया ही बदल दिया था. जहां ट्रक पर फर्जी नंबर (एनएल08ए/8121) लगा दिया गया था, वही चेचिस नंबर भी बदल दिया गया था.
ट्रक पर नया रंग भी चढ़ा दिया था. ट्रक को जब्त करने के बाद थाना प्रभारी श्री साहू और एएसआइ ने छानबीन शुरू की ट्रक के मालिक के द्वारा बताये गये कई निशान मिले. जब इंजन नंबर का मिलान किया गया तो वह नंबर चोरी गये ट्रक का मिला. पुलिस ने ट्रक के हुड से चोरी गये ट्रक के कागजात की छाया प्रति भी बरामद की.