Advertisement
सिहोडीह पटेलनगर के घरों में घुसा नाला का पानी
गिरिडीह : रविवार की रात हुई मूसलधार बारिश ने व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी. सदर प्रखंड के सिहोडीह पटेल नगर के कई घरों में नाले का पानी प्रवेश कर गया. इलाके में बाढ़ सा दृश्य हो गया था. घरों के सामने खड़े कई चारपहिया वाहन पानी में डूब गये. सोमवार की सुबह जब […]
गिरिडीह : रविवार की रात हुई मूसलधार बारिश ने व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी. सदर प्रखंड के सिहोडीह पटेल नगर के कई घरों में नाले का पानी प्रवेश कर गया. इलाके में बाढ़ सा दृश्य हो गया था. घरों के सामने खड़े कई चारपहिया वाहन पानी में डूब गये. सोमवार की सुबह जब लोगों की नींद खुली तो स्थिति देख कर घबरा गये. नाली जाम रहने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई. पटेल नगर की सड़क पर भी तीन फीट तक पानी जमा हो गया था.
इससे स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हुई. यहां के लोगों ने बताया कि पटेल नगरमें एक व्यक्ति ने नाला बंद कर दिया. सूचना मिलने पर बीडीओ अशोक कुमार व सीओ लक्खी राम बास्के स्थिति को देखने पटेल नगर पहुंचे. इस दौरान लोगों ने बीडीओ से नोकझोंक की. कुछ लोगों ने जेसीबी को चलाने से रोक दिया. बाद में बीडीओ व सीओ के समझाने-बुझाने पर स्थिति शांत हुई. इसके बाद नाले के पानी का बहाव दूसरी तरफ किया गया. इससे घंटों सड़क जाम की स्थिति बनी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement