Advertisement
2022 तक हर घर में पाइप से जलापूर्ति
गिरिडीह : राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि वर्ष 2022 तक हरेक घर में पाइप से जलापूर्ति करना सरकार का लक्ष्य है.वह सोमवार को बालो¨डगा स्थित बदडीहा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे. कहा कि वर्तमान में 17 फीसदी लोगों को ही शुद्ध जल मिल पा […]
गिरिडीह : राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि वर्ष 2022 तक हरेक घर में पाइप से जलापूर्ति करना सरकार का लक्ष्य है.वह सोमवार को बालो¨डगा स्थित बदडीहा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे. कहा कि वर्तमान में 17 फीसदी लोगों को ही शुद्ध जल मिल पा रहा है.
इस लक्ष्य को बढ़ाना है. कहा कि इस वर्ष तीन लाख शौचालय बनाने का लक्ष्य निर्धारित है. 2019 तक सभी घरों में शौचालय बनाना है. गुणवत्तापूर्ण तरीके से काम हो, इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. पूर्व में ऐसे स्थानों पर चेकडैम व तालाब बना जहां पानी ही नहीं है. ऐसे में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंचाई योजना क्रियान्वित कर किसानों को सीधा लाभ पहुंचाने का निर्णय लिया है.
कहा कि इस जलापूर्ति योजना के बारे में यह शिकायत मिल रही है कि कई इलाकों में कनेक्शन नहीं दिया गया है. उन्होंने विभाग को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द छूटे हुए इलाके में कनेक्शन दिया जाये. अगर राशि की कोई कमी होगी तो इसे उपलब्ध करा दी जायेगी.
कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन भाजपा नेता कामेश्वर पासवान कर रहे थे. मौके पर जदयू नेता दामोदर प्रसाद महतो, जदयू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव, सांसद प्रतिनिधि यदुनंदन पाठक, मनोज कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष दीपक पंडित, अनूप कुमार सिन्हा, संदीप डंगैच, गोपाल विश्वकर्मा, गंगाधर दास, प्रेमचंद्र दास, निर्भय सिंह, दीपक स्वर्णकार, ईश्वर दास, ब्रrादेव तिवारी, संजीत सिंह, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता नवरंग सिंह, कुमार नीरज, रमेश कुमार लोहरा, हरिनारायण गुप्ता, वंशनारायण राम, मुन्ना गोप, डीलचंद कुमार, रीना कुमारी, बसंती देवी, हरगौरी साहु छक्कू, मनोज शर्मा, अजरुन रवानी, सुरेश मंडल आदि उपस्थित थे.
बदडीहा ग्रामीण जलापूर्ति योजना एक नजर में
सदर प्रखंड में बदडीहा ग्रामीण जलापूर्ति योजना की प्राक्कलित राशि 8 करोड़ 1 लाख 88 हजार 520 रुपये है.इससे 3300 परिवार लाभान्वित होंगे. इस योजना से प्रखंड के महेशलुंडी, करहरबारी, अकदोनी कला व बरहमोरिया पंचायत के एक दर्जन गांव के लोगों तक पानी पहुंचेगा, हालांकि इस योजना में अभी कई गांवों तक पाइप लाइन नहीं बिछायी जा सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement