17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 हजार की आबादी को मिलेगा पेयजल

इसरी बाजार में भी जलापूर्ति योजना का उद्घाटन डुमरी : पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने सोमवार को इसरी बाजार ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना का उद्घाटन किया. इसरी बाजार की इस योजना से 25 हजार की आबादी को पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी. अगले तीस वर्षो तक यहां पेयजल की किल्लत इस योजना के कारण […]

इसरी बाजार में भी जलापूर्ति योजना का उद्घाटन
डुमरी : पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने सोमवार को इसरी बाजार ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना का उद्घाटन किया. इसरी बाजार की इस योजना से 25 हजार की आबादी को पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी. अगले तीस वर्षो तक यहां पेयजल की किल्लत इस योजना के कारण नहीं होगी. मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि राज्य में जल छाजन की योजनाओं पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
सिंचाई सुविधा बढ़ाने के लिए सरकार चेक डैम व तालाब के सफाई का काम कर रही है. पंचायत स्तर पर भी सिंचाई योजना तैयार करने की जरूरत है. डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने कहा कि इस योजना के चालू होने के बाद इसरी बाजार के लोगों की वर्षो पुरानी मांग पूरी हो गयी. समारोह को पूर्व विधायक शिवा महतो, जिप सदस्य भोला सिंह, आजसू नेता दामोदर प्रसाद महतो आदि ने भी संबोधित किया.
मौके पर विभाग के अधीक्षण अभियंता नवरंग सिंह, कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार लोहरा व मंयक कुमार, सहायक अभियंता जनार्दन प्रसाद, कनीय अभियंता बबलू हांसदा सहित झामुमो प्रखंड अध्यक्ष निरंजन महतो, मुखिया राज कुमार महतो व कमलपति मंडल, राज कुमार पांडेय, बरकत अली, डेगनारायण महतो, कैलाश चौधरी, मनोज सिन्हा, अजीत माथुर, आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव, छक्कन महतो, दुलारचंद महतो थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें