Advertisement
माले नेता अरुण पांडेय की गला रेतकर हत्या
बगोदर/हजारीबाग रोड : भाकपा माले के सरिया प्रखंड कमेटी सदस्य अरुण पांडेय (45) की रविवार को हत्या कर दी गयी. सुबह आठ बजे कोयरीडीह पंचायत स्थित सिंहडीह जंगल में उनकी लाश मिली तो इलाके में कोहराम मच गया. विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दी. काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया गया. ग्रामीणों ने […]
बगोदर/हजारीबाग रोड : भाकपा माले के सरिया प्रखंड कमेटी सदस्य अरुण पांडेय (45) की रविवार को हत्या कर दी गयी. सुबह आठ बजे कोयरीडीह पंचायत स्थित सिंहडीह जंगल में उनकी लाश मिली तो इलाके में कोहराम मच गया.
विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दी. काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि अरुण पांडेय रविवार की सुबह अपने घर से मायापुर से सिमराबेड़ा गांव पहुंच़े यहां लोगों से मिलने के बाद डोमलापार टोला पहुंचे. यहां लोगों की समस्या सुन कर सिंहडीह जंगल से वापस अपनी बाइक से लौट रहे थे. इसी बीच लगा कर बैठे अपराधियों ने उन पर कुल्हाड़ी और धारदार हथियार से हमला कर दिया.
उस समय वहां गुजर रहे बच्चों की नजर पड़ी तो उन्होंने हल्ला मचाना शुरू कर दिया. इस पर हत्यारे भाग निकले. हल्ला सुन कर लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
लाश को देख कर लग रहा था कि सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया गया है, उसके बाद गला रेता गया है. खबर पाकर पूर्व विधायक विनोद कु मार सिंह, पार्टी के जिला सचिव मनोज भक्त, जिप सदस्य मनोज पांडेय, परमेश्वर महतो पहुंचे.
पुलिस को ङोलना पड़ा आक्रोश : सूचना पाकर डीएसपी राज कुमार मेहता, सरिया थाना प्रभारी केएन सिंह, बगोदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह , इंस्पेक्टर रामेश्वर उरांव समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान घटनास्थल पर पहुंच़े यहां परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस का विरोध किया.
बिरनी प्रमुख सीताराम सिंह, परमेश्वर महतो व अन्य नेता भी पहुंचे. लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. इसे एक सोची-समझी साजिश बताया. पुलिस ने हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग शांत हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement