गिरिडीह : अनाज की बोरियों से लदे 12 ट्रकों के पकड़े जाने के बाद उपायुक्त ने एफसीआइ के गोदाम समेत विभिन्न प्रखंडों के एसएफसी की गोदामों के कागजात की पड़ताल भी शुरू कर दी है. मंगलवार को रात लगभग सात बजे उपायुक्त ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह–पचंबा पथ पर बोड़ो के पास 12 ट्रकों को पकड़ा था.
सभी ट्रक एफसीआइ के गोदाम से अनाज लेकर जमुआ, धनवार, सरिया और बगोदर के लिए निकला था. उपायुक्त ने ट्रकों से अनाज के कागजात हासिल करने के बाद एफसीआइ समेत एसएफसी के गोदामों के स्टॉक रजिस्टर के साथ मिलान किया.
जो 12 ट्रकें अनाज के लिए प्रखंडों में भेजी जा रही थी, उसके कागजात तो सही पाये गये, लेकिन इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों के एसएफसी गोदामों के कागजातों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है.
गांडेय के एसएफसी गोदाम के स्टॉक रजिस्टर में व्यापक गड़बड़ियां मिली है. उपायुक्त डीपी लकड़ा ने बताया कि स्टॉक रजिस्टर में ट्रकों के नंबर में ओवर राइटिंग की गयी है, जिससे प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ गड़बड़ी की गयी है.
उपायुक्त श्री लकड़ा ने कहा कि इस गड़बड़ी को देखते हुए गांडेय के एसएफसी गोदाम के एजीएम के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में गरीबों के अनाज की कालाबाजारी पर अंकुश लगाया जायेगा.