Advertisement
चंद्रवंशी समाज ने किया बुजुर्गो का सम्मान
गिरिडीह : अखिल भारतीय चंद्रवंशी समाज ने रविवार को बुजुर्गो को सम्मानित कर एकजुटता का आह्वान किया. इस अवसर पर जालान धर्मशाला में बुजुर्ग सम्मान समारोह सह सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय कुमार टायशन और संचालन बिरेंद्र राम चंद्रवंशी ने किया. समारोह में उपस्थित बुजुर्गो को माला पहना […]
गिरिडीह : अखिल भारतीय चंद्रवंशी समाज ने रविवार को बुजुर्गो को सम्मानित कर एकजुटता का आह्वान किया. इस अवसर पर जालान धर्मशाला में बुजुर्ग सम्मान समारोह सह सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय कुमार टायशन और संचालन बिरेंद्र राम चंद्रवंशी ने किया.
समारोह में उपस्थित बुजुर्गो को माला पहना कर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानि किया गया. केंद्रीय अध्यक्ष नागेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि समाज का पहला कर्तव्य बुजुर्गो का सम्मान करना है, क्योंकि इनके बिना कोई भी व्यक्ति लक्ष्य हासिल नहीं कर सकता है.
केंद्रीय महामंत्री सूरज नयन चंद्रवंशी ने कहा कि समाज राजनीति से ऊपर उठकर समाज के विकास के लिए काम कर रहा है. पूरे राज्य में सदस्यता अभियान शुरू किया गया है. केंद्रीय संरक्षक राजकुमार राज ने कहा कि अपने अधिकार के रक्षा के लिए समाज को एकजुट होने की जरूरत है.
उन्होंने युवाओं को बुजुर्गो के मार्ग दर्शन में काम करने की सलाह दी. मौके पर लक्ष्मीराम मुंगेरीलाल, बैजनाथ राम, बद्री राम, अनील राम, नेरश राम, मुखिया इंद्रदेव राम, प्रकाश राम, मीरा देवी, गीता देवी, मुखिया फुलदेवी, लक्ष्मी देवी, चंदवा देवी, प्रकाश राज, केदार राम, राजू राम, सुजीत कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement