मधुबन : पीरटांड़ थाना क्षेत्र के खुखरा, खरपोका, बरियारपुर आदि गांवों में भाकपा माओवादियों ने पोस्टर चिपकाया है. पोस्टर में युवाओं से पुलिस में शामिल नहीं होने की बात कही गयी है.
साथ ही साथ पोस्टर में लिखा गया है कि झारखंड के युवा जल, जंगल व जमीन व हक की लड़ाई में शामिल होकर राज्य को लुटने से बचाये. युवाओं को पुलिस में भरती करा कर आदिवासी, गैर आदिवासी को लड़वाने की साजिश रची जा रही है. पोस्टरिंग से इलाके में दहशत व्याप्त है.